India Daily Webstory

रमजान का 11वां रोजा कल, जानें सहरी और इफ्तार की टाइमिंग


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/03/11 09:59:09 IST
रमजान

रमजान

    दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीना रमजान माना जाता है. इस दौरान मुसलमान समुदाय रोजा रखते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
2 मार्च से हुआ शुरू

2 मार्च से हुआ शुरू

    भारत में, रमजान 2025 रविवार, 2 मार्च को शुरू हुआ और अर्धचंद्राकार चांद के दिखने पर निर्भर करते हुए 30 मार्च या 31 मार्च को समाप्त होगा.

India Daily
Credit: Social Media
रोजा

रोजा

    इस एक महीने के दौरान, सहरी और इफ्तार का वक्त बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि यह सीधा उनके दिन के रोजा से जुड़ता है.

India Daily
Credit: Social Media
सूर्यास्त और सूर्योदय

सूर्यास्त और सूर्योदय

    सहरी का भोजन सूर्योदय के पहले होता है. वहीं, इफ्तार की टाइमिंग सूर्यास्त के बाद होती है.

India Daily
Credit: Social Media
11वां रोजा

11वां रोजा

    12 मार्च 2025 यानी 11वां रोजा की बात करें तो सहरी की समय सुबह 5 बजकर 2 मिनट तक खत्म हो जाएगा.

India Daily
Credit: Social Media
इफ्तार

इफ्तार

    वहीं, इफ्तार का समय शाम 06 बजकर 14 मिनट का बताया जा रहा.  

India Daily
Credit: Social Media
 दान-पुण्य

 दान-पुण्य

    जानकारी के लिए बता दें, इफ्तार के दौरान लोग दान-पुण्य के कार्य करते हैं तथा अपने समुदायों को एक साथ लाने का प्रयास करते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

India Daily
Credit: Social Media
ramzan_(3)

ramzan_(3)

    ramzan_(3)

India Daily
More Stories