Ramadan 2025: जानें 9 मार्च 2025 का सहरी और इफ्तार टाइमिंग


Princy Sharma
2025/03/08 08:34:24 IST

रमजान 2025

    आज रमजान 2025 के पवित्र महीने का 7वां रोजा है, जो भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में 2 मार्च, 2025 को शुरू हुआ था.

Credit: Pinterest

मुस्लिम समुदाय

    दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय रमजान के पवित्र महीने का जश्न मनाते हैं और अल्लाह के प्रति अपने समर्पण को बेहतर बनाने के लिए रोजा रखते हैं.

Credit: Pinterest

अशरा

    अब तक छह रोजा पूरे हो चुके हैं. आज रमजान के पहले अशरा (दिन 1-10) का सातवां दिन है जिसे रहमत का अशरा (रहमत या बरकाह) भी कहा जाता है.

Credit: Pinterest

आठवां दिन

    कल (9 मार्च) रोजा का आठवां दिन होगा.

Credit: Pinterest

सहरी

    अगर 9 मार्च की बात करें तो सहरी सुबह 5 बजकर 17 मिनट तक समाप्त हो जाएगी.

Credit: Pinterest

इफ्तार

    वहीं, इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 28 मिनट को रहेगा.

Credit: Pinterest

फज्र अजान

    सहरी आमतौर पर सुबह से पहले का भोजन होता है जो उपवास तोड़ने का प्रतीक है और फज्र अजान से लगभग 10 मिनट पहले समाप्त होता है, जबकि इफ्तार दिन के रोजा को समाप्त करता है.

Credit: Pinterest

 भौगोलिक अंतर

    रोजा सूर्यास्त के समय मगरिब नमाज से लगभग 5 मिनट पहले समाप्त होता है.  हालांकि, भौगोलिक अंतर के कारण अलग-अलग शहरों में इफ्तार और सहरी का समय अलग-अलग होता है.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories