राखी बांधते वक्त तीन गांठें क्यों लगाती हैं बहनें? जानें परंपरा की वजह
Princy Sharma
01 Aug 2025
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करने वाला एक खास त्योहार है, जो हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.
तीन गांठों का महत्व
इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. राखी बांधते समय बहनें 3 गांठें लगाती हैं, जो त्योहार की अहम परंपरा है.
क्या हैं ये गांठें?
धार्मिक मान्यता के अनुसार, राखी में जो तीन गांठें लगाई जाती हैं, उनका सीधा संबंध त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश से होता है.
पहली गांठ
पहली गांठ का उद्देश्य भाई की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करना है. यह उसकी सुरक्षा और समृद्धि के लिए बांधी जाती है.
दूसरी गांठ
दूसरी गांठ बहन की अपनी लंबी उम्र और सुख-शांति की कामना के लिए होती है. यह उस रिश्ते की सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती है.
तीसरी गांठ
तीसरी गांठ का उद्देश्य भाई-बहन के रिश्ते को हमेशा मजबूत, मीठा और प्यारभरा बनाए रखना है. यह संबंध में मधुरता बनाए रखने का प्रतीक है.
सही मुहूर्त
2025 में रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:22 से 5:04 बजे तक रहेगा, जबकि राखी बांधने का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12:53 बजे तक है.
राखी का महत्व
राखी के साथ-साथ इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे से प्यार और देखभाल का वचन भी लेते हैं, जो उनके रिश्ते को और भी मजबूत करता है.