राखी बांधते वक्त तीन गांठें क्यों लगाती हैं बहनें? जानें परंपरा की वजह


Princy Sharma
2025/08/01 15:52:02 IST

रक्षाबंधन

    रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करने वाला एक खास त्योहार है, जो हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

Credit: Pinterest

तीन गांठों का महत्व

    इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. राखी बांधते समय बहनें 3 गांठें लगाती हैं, जो त्योहार की अहम परंपरा है.

Credit: Pinterest

क्या हैं ये गांठें?

    धार्मिक मान्यता के अनुसार, राखी में जो तीन गांठें लगाई जाती हैं, उनका सीधा संबंध त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश से होता है.

Credit: Pinterest

पहली गांठ

    पहली गांठ का उद्देश्य भाई की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करना है. यह उसकी सुरक्षा और समृद्धि के लिए बांधी जाती है.

Credit: Pinterest

दूसरी गांठ

    दूसरी गांठ बहन की अपनी लंबी उम्र और सुख-शांति की कामना के लिए होती है. यह उस रिश्ते की सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती है.

Credit: Pinterest

तीसरी गांठ

    तीसरी गांठ का उद्देश्य भाई-बहन के रिश्ते को हमेशा मजबूत, मीठा और प्यारभरा बनाए रखना है. यह संबंध में मधुरता बनाए रखने का प्रतीक है.

Credit: Pinterest

सही मुहूर्त

    2025 में रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:22 से 5:04 बजे तक रहेगा, जबकि राखी बांधने का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12:53 बजे तक है.

Credit: Pinterest

राखी का महत्व

    राखी के साथ-साथ इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे से प्यार और देखभाल का वचन भी लेते हैं, जो उनके रिश्ते को और भी मजबूत करता है.

Credit: Pinterest
More Stories