India Daily Webstory

भाई को राखी बांधने के वक्त जरूर जपें ये मंत्र, सैदव ईश्वर करेंगे दोनों की रक्षा!


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/08/04 10:12:50 IST
रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

    रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र व सुरक्षा की कामना करती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
कब है रक्षाबंधन?

कब है रक्षाबंधन?

    साल 2025 में रक्षाबंधन 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा. यह दिन सावन महीने की पूर्णिमा को आता है.

India Daily
Credit: Pinterest
कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए?

कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए?

    बहनों को राखी बांधते समय ये मंत्र बोलना चाहिए: 'येन बद्धो बलि: राजा दानवेंद्रो महाबल: तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥'

India Daily
Credit: Pinterest
मंत्र का मतलब क्या है?

मंत्र का मतलब क्या है?

    इसका अर्थ है – 'जिस रक्षासूत्र से दानवों के राजा बलि को बांधा गया था, उसी से मैं भी तुम्हें बांध रही हूं. ये रक्षा सूत्र तुम्हारी रक्षा करेगा और तुम्हें अडिग बनाए रखे.'

India Daily
Credit: Pinterest
क्यों जरूरी है मंत्र बोलना?

क्यों जरूरी है मंत्र बोलना?

    शास्त्रों के अनुसार, जो बहन यह मंत्र बोलकर राखी बांधती है, उसका भाई पूरे साल सुखी रहता है और उसे किसी प्रकार का संकट नहीं छूता.

India Daily
Credit: Pinterest
पौराणिक कहानी क्या है?

पौराणिक कहानी क्या है?

    देवी लक्ष्मी ने राक्षसों के राजा बलि को रक्षा सूत्र बांधकर अपना भाई बनाया था. बदले में राजा बलि ने भगवान विष्णु को वापस लक्ष्मीजी को सौंप दिया. तभी से रक्षा सूत्र को शक्ति और प्रेम का प्रतीक माना जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
मंत्र क्यों है खास?

मंत्र क्यों है खास?

    पंडितों के अनुसार, यह मंत्र सकारात्मक ऊर्जा देता है और भाई के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और सुरक्षा बनाए रखता है. इसलिए हर बहन को राखी बांधते वक्त यह मंत्र जरूर बोलना चाहिए.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories