इस पौधे की खुशबू से पितरों को मिलती है तृप्ति, ऐसे करें इस्तेमाल


Princy Sharma
2025/09/19 12:04:07 IST

तुलसी

    शास्त्रों में तुलसी के महत्व को विस्तार से बताया गया है, खासकर श्राद्ध और पितृ पक्ष के दौरान. इसे भगवान विष्णु और लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.

Credit: Pinterest

तुलसी की गंध

    पितृ पक्ष के दौरान तुलसी की गंध से पितृ प्रसन्न होते हैं. यह गंध उन्हें तृप्त करती है और उनकी आध्यात्मिक तृप्ति को बढ़ाती है.

Credit: Pinterest

पिण्डार्चन में तुलसी का योगदान

    जब तुलसी दल से पिण्डार्चन किया जाता है, तो पितृ लोग तृप्त रहते हैं. यह तृप्ति प्रलय तक बनी रहती है.

Credit: Pinterest

प्रतिकूल प्रभाव से बचाव

    पितृ पक्ष में तुलसी का उपयोग अत्यधिक शुभ माना जाता है और इससे पितरों को संतुष्ट करने के साथ-साथ घर में शांति और समृद्धि आती है.

Credit: Pinterest

तुलसी का भोग

    पितृ पक्ष के दौरान तुलसी का भोग बनाना चाहिए, क्योंकि यह पितरों के लिए सर्वोत्तम माना जाता है.

Credit: Pinterest

पूजा में करें शामिल

    इसलिए, पितृ पक्ष 2025 में तुलसी को अपनी पूजा और भोग में जरूर शामिल करें और पितरों की आशीर्वाद से घर में सुख-समृद्धि लाएं!

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories