वृंदावन के निधिवन के रहस्यमयी चमत्कार जानकर चौंक जाएंगे आप


Km Jaya
12 Jan 2026

आधी रात में रासलीला की मान्यता

    मान्यता है कि रात के बाद श्रीकृष्ण राधा और गोपियों संग रास रचाते हैं.

शाम के बाद बंद हो जाते हैं कपाट

    शाम की आरती के बाद निधिवन को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है.

सुबह बदला हुआ मिलता है सब कुछ

    रात में रखा गया पान, दातून और मिठाई सुबह इस्तेमाल की हुई मिलती है.

सुबह बदला हुआ मिलता है सब कुछ

    रात में रखा गया पान, दातून और मिठाई सुबह इस्तेमाल की हुई मिलती है.

बिखरा हुआ श्रृंगार बना रहस्य

    सुबह मंदिर खुलने पर श्रृंगार का सामान बिखरा रहता है.

रासलीला देखने की सजा

    कहा जाता है कि छिपकर रासलीला देखने वाला पागल या नेत्रहीन हो जाता है.

तुलसी के पौधों की अनोखी कथा

    दो तुलसी के पौधों को गोपियों का रूप माना जाता है.

तुलसी पत्ता चुराने का डर

    यहां से तुलसी तोड़ने वालों पर संकट आने की मान्यता है.

नीचे की ओर बढ़ती पेड़ों की शाखाएं

    निधिवन के पेड़ों की शाखाएं ऊपर नहीं बल्कि नीचे बढ़ती हैं.

गोपियां बन जाते हैं पेड़

    मान्यता है कि रात में ये पेड़ गोपियों का रूप ले लेते हैं.

शाम होते ही बंद हो जाती हैं खिड़कियां

    आसपास के घरों में लोग डर के कारण खिड़कियां बंद कर लेते हैं.

More Stories