India Daily Webstory

नाग पंचमी पर न कर देना ये गलतियां, वरना मुश्किलों का टूट पड़ेगा पहाड़!


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/07/26 13:55:18 IST
नागपंचमी

नागपंचमी

    नागपंचमी का त्योहार नाग देवता की पूजा के लिए होता है, लेकिन इस दिन कुछ ऐसे काम भी हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए.

India Daily
Credit: Pinterest
ये काम न करें

ये काम न करें

    ये काम करने से नाग देवता नाराज हो सकते हैं. आइए जानते हैं वे 7 काम जिनसे आपको इस दिन बचना चाहिए:

India Daily
Credit: Pinterest
सुई-धागा

सुई-धागा

    नागपंचमी के दिन नुकीली और धार वाली चीजों का इस्तेमाल न करें. विशेष रूप से सुई-धागा से बचें, क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता.

India Daily
Credit: Pinterest
गलत शब्द न बोलें

गलत शब्द न बोलें

    इस दिन किसी भी व्यक्ति को अपशब्द या गुस्से में कुछ भी गलत नहीं बोलना चाहिए. नाग देवता की पूजा के दौरान शब्दों का असर बहुत महत्वपूर्ण होता है और बुरा बोलने से नाराजगी हो सकती है.

India Daily
Credit: Pinterest
kargil_diwas_(19)

kargil_diwas_(19)

    kargil_diwas_(19)

India Daily
लोहे का सामान

लोहे का सामान

    नागपंचमी के दिन चूल्हे पर खाना पकाने के लिए लोहे के बर्तन, जैसे तवा और कढ़ाई का इस्तेमाल न करें. ऐसी मान्यता है कि इससे नाग देवता नाराज हो सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
जमीन की खुदाई

जमीन की खुदाई

    नागपंचमी के दिन जमीन की खुदाई से बचना चाहिए, क्योंकि मान्यता है कि जमीन के अंदर सांप हो सकते हैं, जिन्हें खुदाई के दौरान चोट लग सकती है. ऐसा करने से नाग देवता नाराज हो सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
नाग को चोट न पहुंचाएं

नाग को चोट न पहुंचाएं

    नागपंचमी के दिन किसी भी प्रकार से नाग को मारने या उसे चोट पहुंचाने से बचें. ऐसा करने से नाग देवता बेहद नाराज हो सकते हैं, जो आपके लिए हानिकारक हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
नाग देवता की पूजा

नाग देवता की पूजा

    यदि आपकी कुंडली में राहु-केतु की दशा खराब है, तो नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से ग्रहों के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है. इससे शुभ प्रभाव आ सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories