आपके इस राज को खोलता है होंठ पर तिल
Suraj Tiwari
2023/11/29 18:59:23 IST
जन्म से
कुछ तिल ऐसे होते हैं जो जन्म से ही होते हैं तो कुछ समय के साथ आ जाते हैं.
तिल का प्रभाव
शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मौजूद तिलों का प्रभाव भी अलग-अलग होता है.
दाई ओर
कुछ लोगों के होंठ के दाई ओर के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है,
लाइफ पार्टनर
ऐसे लोग अपनी लाइफ पार्टनर के मामले में बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं.
निचले हिस्से
बहुत से लोगों के होंठों के निचले हिस्से पर दाईं ओर भी तिल होता है.
निपुण
ऐसे लोग अपने काम में निपुण माने जाते हैं.
अशुभ
वहीं होंठ के बाईं ओर के ऊपरी हिस्से पर तिल का शुभ नहीं माना जाता है.
ऊपरी हिस्से पर
यदि होंठों के ऊपरी हिस्से पर तिल हो तो,
आकर्षित
ऐसे लोग महुत मधुर बोलते हैं साथ ही ऐसे लोगों से लोग काफी जल्दी आकर्षित होते हैं.