लोहड़ी के अग्नि कभी न डालें ये 16 चीजें, वरना छीन जाएगी जीवन की खुशी!
Princy Sharma
12 Jan 2026
लोहड़ी
उत्तर भारत में लोहड़ी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व नई फसल, प्रकृति और अग्नि देवता को समर्पित होता है.
लोहड़ी की अग्नि
इस दिन लोग अपने घर के आंगन में लोहड़ी की अग्नि जलाते हैं और उसमें विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.
मान्यता
धार्मिक मान्यता के अनुसार, लोहड़ी की अग्नि में सही चीजें अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है.
गृह क्लेश
वहीं कुछ चीजें डालने से नकारात्मक ऊर्जा, गृह क्लेश और रोग बढ़ सकते हैं/
क्या अर्पित न करें
रबड़, पॉलीथिन, तामसिक भोजन, मांसाहारी भोजन, अपवित्र वस्तुएं, पैसे, बासी अनाज, अन्य अशुद्ध सामग्री
कड़वी सामग्री
गंदे कपड़े, फटे कपड़े, प्लास्टिक की वस्तुएं, घर का कचरा, कड़वी और बासी चीजें, रासायनिक वस्तुएं, झूठा भोजन, नमक, सिंथेटिक चीजें.
कारण
अगर आप इनमें से कोई भी चीज अग्नि में डालते हैं, तो घर में क्लेश, नकारात्मक ऊर्जा, पैसों की कमी और रोग बढ़ सकते हैं.
क्या अर्पित करें
तिल और गुड़, रेवड़ी, गजक, मक्का, मूंगफली, खील, चने, चावल , जौ, गेहूं, सूखी लकड़ी, नारियल, घी, गन्ने के छोटे टुकड़े, मूली के सूखे पत्ते, मखाने, शकरकंद, हल्दी, सूखा मेवा, बताशे और इलायची
बुरी शक्तियों से मुक्ति
इन चीजों को अग्नि में अर्पित करने से बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है और अग्नि देव की कृपा से घर में खुशियों और सुख-शांति का वास होता है.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.