India Daily Webstory

Christmas Day 2023: इन देशों में नहीं मनाया जाता है क्रिसमस डे!


Avinash Kumar Singh
Avinash Kumar Singh
2023/12/04 17:47:11 IST
अफगानिस्तान

अफगानिस्तान

    अफगानिस्तान एक मुस्लिम देश है. जहां सिर्फ आज से ही नहीं बल्कि कई सालों से क्रिसमस डे नहीं मनाया जाता है. अफगानिस्तानी समाज अंग्रेजी त्यौहार क्रिसमस डे मनाने के खिलाफ है.

India Daily
ईरान

ईरान

    ईरान एक ऐसा देश है, जहां क्रिसमस डे मनाने पर रोक है. यहां के लोग सिर्फ अपने धर्म को मानते हैं और धार्मिक भावनाओं की वजह से क्रिसमस डे नहीं मनाते हैं.

India Daily
'भूटान के कैलेंडर में जगह नहीं'

'भूटान के कैलेंडर में जगह नहीं'

    भारत का पड़ोसी देश भूटान में क्रिसमस डे को सेलिब्रेट नहीं किया जाता है. भूटान में ईसाई लोगों की संख्या देश की आबादी की 1 प्रतिशत से भी कम है. ऐसे में भूटानी कैलेंडर में यहां तक की क्रिसमस डे को जगह नहीं दी गयी है.

India Daily
पाकिस्तान

पाकिस्तान

    पाकिस्तान में क्रिसमस डे नहीं मनाया जाता है. पाकिस्तान में 25 दिसंबर के दिन देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की जयंती मनाई जाती है. इस वजह से इन दिन छुट्टी रहती है.

India Daily
उज़्बेकिस्तान

उज़्बेकिस्तान

    इस देश का लगभग 10% हिस्सा बाहुल्य ईसाई है. इसके बावजूद यहां के लोग क्रिसमस डे सेलिब्रेट नहीं करते है. उज़्बेकिस्तान में नए साल का जश्न क्रिसमस की तरह मनाया जाता है.

India Daily
चीन

चीन

    चीन की जनता क्रिसमस डे नहीं मनाती है. इसके पीछे की वजह यह है कि चीन के लोग किसी भी धर्म को नहीं मानते है.

India Daily
लीबिया

लीबिया

    लीबिया में क्रिसमस डे कई नहीं मनाता है. ऐसा कहा जाता है कि क्रिसमस डे के मौके पर यहां के लोग अपने स्थानीय त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं.

India Daily
सोमालिया

सोमालिया

    मुस्लिम बहुल देश सोमालिया में क्रिसमस सेलिब्रेशन पर बैन है. साल 2009 में शरीआ कानून अपनाने वाले सोमालिया ने 2015 में क्रिसमस मनाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था.

India Daily
More Stories