India Daily Webstory

कामिका एकादशी पर ये चीजें खाकर खोले व्रत


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/07/19 13:51:00 IST
कामिका एकादशी

कामिका एकादशी

    कामिका एकादशी व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करके व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और मानसिक शांति का वास होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
कैसे खाएं व्रत

कैसे खाएं व्रत

    व्रत खोलने के दौरान सही आहार का सेवन भी बेहद जरूरी होता है. तो आइए जानते हैं कामिका एकादशी व्रत खोलने के लिए क्या खाएं

India Daily
Credit: Pinterest
साबूदाना और सिंघाड़े का आटा

साबूदाना और सिंघाड़े का आटा

    व्रत खोलने के समय साबूदाना, सिंघाड़े के आटे का सेवन किया जा सकता है. ये पचने में हल्के होते हैं और व्रत के दौरान शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
शकरकंद

शकरकंद

    शकरकंद भी एक बेहतरीन विकल्प है. यह शरीर के लिए पौष्टिक होता है और व्रत के बाद पेट को भरने के लिए अच्छा है.

India Daily
Credit: Pinterest
भगवान विष्णु को भोग अर्पित करें

भगवान विष्णु को भोग अर्पित करें

    व्रत के बाद भगवान विष्णु को भोग अर्पित करना बहुत महत्वपूर्ण है. भोग अर्पित करने के बाद, वही भोजन ग्रहण करें, ताकि व्रत का पूरा फल प्राप्त हो सके.

India Daily
Credit: Pinterest
कब करें भोजन

कब करें भोजन

    व्रत खोलने का सही समय सूर्योदय के बाद और द्वादशी तिथि के समाप्त होने के बाद होता है. इसके बाद ही व्रत को खोलना शुभ माना जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
चावल से बनी चीजें

चावल से बनी चीजें

    कामिका एकादशी व्रत के दौरान चावल या चावल से बनी किसी भी चीज का सेवन न करें, क्योंकि यह व्रत के नियमों के खिलाफ है.

India Daily
Credit: Pinterest
सात्विक भोजन

सात्विक भोजन

    व्रत के बाद सात्विक भोजन ही खाएं. लहसुन, प्याज और मसालेदार भोजन से बचें. ये आपकी साधना में विघ्न डाल सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
नियमों का पालन करें

नियमों का पालन करें

    व्रत में सही नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है. इसे मन और शरीर से पवित्र रहकर करना चाहिए.

India Daily
Credit: Pinterest
श्रद्धा और विश्वास रखें

श्रद्धा और विश्वास रखें

    इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में श्रद्धा और विश्वास रखें. इसका फल आपको अवश्य मिलेगा और आपके जीवन में सुख-शांति का वास होगा.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories