16 या 17 अगस्त कब है दही हांडी? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन
Princy Sharma
2025/08/05 16:54:30 IST
दही हांडी
दही हांडी श्रीकृष्ण का एक प्रिय पर्व है, जिसे हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल, दही हांडी 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा.
Credit: Pinterestभगवान श्रीकृष्ण
यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रतीक है. भगवान श्रीकृष्ण अपनी युवावस्था में माखन चोरी करने के लिए घर-घर जाते थे, और उनकी यह लीला आज भी इस पर्व के रूप में मनाई जाती है.
Credit: Pinterestदही हांडी क्या है?
दही हांडी उत्सव के दौरान एक मटकी में दही भरकर उसे ऊंचाई पर टांगा जाता है. गोविंदाओं की टोली एक पिरामिड बनाकर उस मटकी को तोड़ने का प्रयास करती है. इ
Credit: Pinterestपौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, जब गोपियां कृष्ण की माखन चोरी से परेशान हो गईं, तो उन्होंने माखन की मटकी को ऊंचे स्थान पर लटकाना शुरू किया. लेकिन कृष्ण अपने दोस्तों के साथ पिरामिड बनाकर मटकी तोड़ते थे और माखन चुराते थे.
Credit: Pinterestकैसे हुई शुरुआत?
भगवान श्रीकृष्ण की इस बाल लीला से प्रेरित होकर दही हांडी का पर्व शुरू हुआ. यह उत्सव हर साल जन्माष्टमी के अगले दिन धूमधाम से मनाया जाता है.
Credit: Pinterestदही हांडी 2025?
दृक पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि 16 अगस्त को रात 09:34 बजे शुरू होगी और 17 अगस्त को सुबह 07:24 बजे समाप्त होगी. इस हिसाब से दही हांडी का पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा.
Credit: Pinterestसांस्कृतिक उत्सव
दही हांडी पर्व का आयोजन खासकर महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में बड़े धूमधाम से होता है. यहां तक कि कई जगहों पर विशाल पिरामिड बनाए जाते हैं और उन्हें गिराने की प्रतियोगिता होती है.
Credit: Pinterest