12 या 13, कब मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा? जानें शुभ मुहूर्त


Princy Sharma
2025/05/11 08:49:23 IST

क्या है बुद्ध पूर्णिमा का महत्व?

    बुद्ध पूर्णिमा वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है, जो भगवान गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और पहली उपदेश देने का दिन है. हिंदू धर्म में भी इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है, जैसे कि गंगा स्नान, दान, पूजा और व्रत करना.

Credit: Pinterest

बुद्ध पूर्णिमा कब है?

    इस साल बुद्ध पूर्णिमा 12 मई 2025 को मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा की तिथि 11 मई शाम 06:55 बजे से शुरू होगी और 12 मई शाम 07:22 बजे तक रहेगी. इस दिन को उदयातिथि के हिसाब से बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाएगा.

Credit: Pinterest

दुर्लभ योग

    बुद्ध पूर्णिमा 2025 के दिन वरीयान और रवि योग जैसे दुर्लभ योग बन रहे हैं, जो धार्मिक दृष्टिकोण से इस दिन को और भी विशेष बना देंगे. वरीयान योग रातभर रहेगा और रवि योग सुबह 5:32 से 6:12 तक रहेगा.

Credit: Pinterest

भद्रावास योग का प्रभाव

    इस साल बुद्ध पूर्णिमा पर भद्रावास योग भी रहेगा, जो सुबह 09:14 तक रहेगा. भद्रावास का वास पाताल पर रहेगा, जो इसे और भी दुर्लभ बनाता है.

Credit: Pinterest

भगवान गौतम बुद्ध का जन्म

    भगवान गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में लुंबिनी (कपिलवस्तु) में हुआ था. उनके पिता का नाम शुद्धोधन था और मां का नाम मायादेवी था .बचपन में उनका नाम सिद्धार्थ था.

Credit: Pinterest

गौतम बुद्ध के जीवन की खास बातें

    16 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने यशोधरा से विवाह किया और उनका एक पुत्र भी हुआ, जिसका नाम राहुल था. हालांकि, उनका जीवन एक अलग रास्ते पर ले गया, और वे आत्मज्ञान के लिए निकल पड़े.

Credit: Pinterest

ज्ञान की प्राप्ति का स्थान

    वैशाख पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध को बोधगया में पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई. यही वह दिन था जब उन्होंने आत्मज्ञान प्राप्त किया और बौद्ध धर्म की नींव रखी.

Credit: Pinterest

गौतम बुद्ध का पहला उपदेश

    बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया, जहां उन्होंने ‘मध्यम मार्ग’ की शिक्षा दी. इसके बाद बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार दुनियाभर में हुआ.

Credit: Pinterest

बुद्ध पूर्णिमा की विशेष पूजा

    इस दिन बौद्ध धर्म के अनुयायी बोधि वृक्ष की पूजा करते हैं और भगवान बुद्ध के उपदेश सुनते हैं. वहीं, हिंदू धर्म के लोग इस दिन गंगा स्नान करते हैं, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और रात को चंद्रमा को अर्घ्य देते हैं.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories