हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस बार यह पर्व 27 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. खासकर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इस दिन का बहुत महत्व होता है.
Credit: Pinterest
कब मनाई जाती है तीज?
सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर साल हरियाली तीज मनाई जाती है.
Credit: Pinterest
हरियाली तीज का उद्देश्य?
सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दौरान वह कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना करती हैं.
Credit: Pinterest
क्या है सिंधारा?
सिंधारा वह तोहफा होता है जो मायके से बेटी या बहन को हरियाली तीज पर भेजा जाता है.
Credit: Pinterest
सिंधारे में क्या-क्या भेजते हैं?
सिंधारे में नए कपड़े, मेंहदी, चूड़ियां, मिठाई, श्रृंगार का सामान और कई बार गहने भी भेजे जाते हैं. अक्सर भाई या पिता बेटी या बहन के घर सिंधारा लेकर जाते हैं.
Credit: Pinterest
बेटी को मायके क्यों बुलाते हैं?
बेटी तीज मायके में मनाए, इसके लिए उसे मायके बुलाया जाता है. यह प्रेम और अपनापन दर्शाता है. वहीं, जिन लड़कियों का विवाह तय हो चुका होता है, उन्हें भी ससुराल से सुहाग का सामान भेजा जाता है.
Credit: Pinterest
कहां सबसे ज्यादा होता है चलन?
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में सिंधारे की परंपरा विशेष रूप से निभाई जाती है. बेटी या बहन जब मायके आती है तो परिवार उसका स्वागत पकवानों से करता है.