India Daily Webstory

क्यों हरियाली तीज पर बेटी के ससुराल भेजा जाता है 'सिंधारा'?


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/07/18 13:04:56 IST
हरियाली तीज

हरियाली तीज

    हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस बार यह पर्व 27 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. खासकर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इस दिन का बहुत महत्व होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
कब मनाई जाती है तीज?

कब मनाई जाती है तीज?

    सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर साल हरियाली तीज मनाई जाती है.

India Daily
Credit: Pinterest
हरियाली तीज का उद्देश्य?

हरियाली तीज का उद्देश्य?

    सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दौरान वह कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना करती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
क्या है सिंधारा?

क्या है सिंधारा?

    सिंधारा वह तोहफा होता है जो मायके से बेटी या बहन को हरियाली तीज पर भेजा जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
सिंधारे में क्या-क्या भेजते हैं?

सिंधारे में क्या-क्या भेजते हैं?

    सिंधारे में नए कपड़े, मेंहदी, चूड़ियां, मिठाई, श्रृंगार का सामान और कई बार गहने भी भेजे जाते हैं. अक्सर भाई या पिता बेटी या बहन के घर सिंधारा लेकर जाते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
बेटी को मायके क्यों बुलाते हैं?

बेटी को मायके क्यों बुलाते हैं?

    बेटी तीज मायके में मनाए, इसके लिए उसे मायके बुलाया जाता है. यह प्रेम और अपनापन दर्शाता है. वहीं, जिन लड़कियों का विवाह तय हो चुका होता है, उन्हें भी ससुराल से सुहाग का सामान भेजा जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
कहां सबसे ज्यादा होता है चलन?

कहां सबसे ज्यादा होता है चलन?

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में सिंधारे की परंपरा विशेष रूप से निभाई जाती है. बेटी या बहन जब मायके आती है तो परिवार उसका स्वागत पकवानों से करता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories