Ganesh Chaturthi 2023: वो मंदिर जहां रोज बढ़ता है गणपति की मूर्ति का आकार


Srishti Srivastava
2023/09/21 19:59:58 IST

रहस्यमयी बातें

    तो आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी रहस्यमयी बातें हैरान कर देती हैं.

कानिपकम गणेश मंदिर

    इसका नाम कानिपकम गणेश मंदिर है. इस मंदिर का इतिहास बेहद खास है.

कहां है मंदिर?

    यह मंदिर आंध्रप्रदेश के चित्तुर जिले के इरला मंडल में स्थित है.

किसने की स्थापना?

    कहते हैं कि 11 वीं शताब्दी की शुरुआत में चोल राजा कुलोथुंगा चोल I ने इसकी स्थापना की थी.

बड़ा मंदिर

    इसके बाद 1336 में विजयनगर वंश के सम्राट ने इसे बड़ा मंदिर बनाने का काम किया.

मूर्ति का आकार

    कहते हैं कि इस मंदिर में मौजूद गणेश जी की मूर्ति का आकार रोज बढ़ता ही जा रहा है.

क्या है प्रमाण?

    इसका सीधा प्रमाण देता है श्री लक्ष्माम्मा का भेंट किया हुआ वो कवच जो आकार बढ़ने की वजह से मूर्ति पर फिट नहीं आता है.

मंदिर की नदी

    इतना ही नहीं, मान्यता है कि इस मंदिर के बीचों-बीच स्थित नदी में डूबकी लगाने से सारे पाप भी खत्म हो जाते हैं.

More Stories