
सावन का दूसरा सोमवार, भूलकर भी ना करें ये गलतियां!
Gyanendra Tiwari
2023/07/17 15:07:04 IST

पूजा में विशेष ध्यान
इस दिन हमें बड़ी सावधानी के साथ शिव जी की पूजा करनी होती है.

खास संयोग
सावन के दूसरे सोमवार में खास संयोग बन रहा है. इस दिन भगवान शिव अपने भक्तों पर मेहरबान रहते हैं.

गलतियों से बचें
सावन में सोमवार का खासा महत्व होता है. आइए जानते हैं कि सावन के दूसरे सोमवार में शंकर जी की पूजा करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए.

नारियल
शिवलिंग पर आज के दिन ना तो नारियल चढ़ाएं और ना ही नारियल के पानी से अभिषेक करें.

काले वस्त्र से बचें
कोशिश करें की सावन के सोमवार में काला कपड़ा ना धारण करें. लाल या पीला वस्त्र पहनकर शिव जी की पूजा करें.

तुलसी
बताया जाता है कि सावन के सोमवार में शिव जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग करना अशुभ माना जाता है.

फूल
इस दिन भगवान शंकर को बेलपत्र या धतूरा चढ़ाएं. केतकी का फूल अर्पित करने से बचें.

मांसाहार
सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. इस माह में मांस और मदिरा का सेवन करना अशुभ माना जाता है.

हल्दी
इस दिन शिवलिंग पर सफेद या लाल चंदन ही लगाएं. हल्दी या कुमकुम के प्रयोग से बचें.