छठ पूजा 2025, जानिए नहाय-खाय, खरना और अर्घ्य की पूरी तिथियां
Reepu Kumari
2025/10/21 14:40:01 IST
नहाय-खाय से होती है शुरुआत
छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय कहलाता है. इस दिन व्रती सुबह सूर्योदय से पहले पवित्र नदी या तालाब में स्नान करते हैं. इसके बाद घर की साफ-सफाई कर चना दाल, कद्दू और चावल का प्रसाद बनाया जाता है. यह प्रसाद शुद्धता और सादगी का प्रतीक माना जाता है, जिससे व्रत की पवित्रता प्रारंभ होती है.
Credit: Pinterestखरना की विशेषता
दूसरे दिन खरना का व्रत रखा जाता है. इस दिन शाम के समय व्रती लकड़ी के चूल्हे पर गुड़ की खीर और रोटी बनाते हैं. सूर्यदेव को अर्पित करने के बाद व्रती प्रसाद ग्रहण करते हैं. इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है. कहा जाता है कि इसी दिन से छठी मैया घर में विराजती हैं.
Credit: Pinterestडूबते सूर्य को अर्घ्य
तीसरे दिन व्रती निर्जल उपवास रखते हुए डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. बांस के सूप में फल, ठेकुआ और मिठाइयाँ रखकर सूर्यदेव को धन्यवाद दिया जाता है. यह अर्घ्य जीवन में ऊर्जा, समृद्धि और संतान सुख के लिए किया जाता है.
Credit: Pinterestउदयगामी सूर्य को अर्घ्य
अंतिम दिन व्रती उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का समापन करते हैं. इसके बाद परिक्रमा कर व्रत खोला जाता है. यह क्षण भक्ति और भावनाओं से भरा होता है जब परिवार एक साथ मिलकर सूर्यदेव को नमन करता है.
Credit: Pinterestछठ पूजा का महत्व
छठ पूजा केवल एक व्रत नहीं बल्कि प्रकृति और आस्था का संगम है. यह त्योहार सूर्य की उपासना के माध्यम से जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है. यह पर्व पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक एकता का संदेश भी देता है.
Credit: Pinterestप्रमुख राज्य जहां छठ पूजा धूमधाम से होती है
बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्र में छठ पूजा अत्यधिक श्रद्धा से मनाई जाती है. दिल्ली, मुंबई और अन्य महानगरों में भी प्रवासी समुदाय इसे पूरे भक्ति भाव से मनाते हैं.
Credit: Pinterestछठ पूजा के दौरान की जाने वाली तैयारियां
इस पर्व से पहले घरों और घाटों की सफाई, सजावट और प्रसाद की तैयारी की जाती है. व्रती कई दिनों पहले से शुद्ध खान-पान और सात्विक जीवनशैली अपनाते हैं. प्रसाद में ठेकुआ, खीर, फल और गन्ना मुख्य रूप से शामिल होते हैं.
Credit: Pinterestव्रत के नियम और सावधानियां
व्रती को पूरे व्रत के दौरान पवित्रता और संयम बनाए रखना होता है. व्रत के दौरान अपवित्र वस्तुओं का सेवन निषिद्ध है. साथ ही, प्रसाद बनाने में पीतल या मिट्टी के बर्तन का उपयोग शुभ माना जाता है.
Credit: Pinterestछठ पूजा का आध्यात्मिक संदेश
छठ पर्व सूर्य की अनंत ऊर्जा और माता छठी के आशीर्वाद का प्रतीक है. यह त्योहार सच्ची श्रद्धा, परिवार की एकजुटता और आत्मिक शुद्धि का संदेश देता है. कहा जाता है कि जो भी इस व्रत को पूरी निष्ठा से करता है, उसके जीवन में खुशियाँ स्थायी हो जाती हैं.
Credit: PinterestDisclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest