कल से शुरू हो रहा है चातुर्मास, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां
Princy Sharma
2025/07/05 13:26:48 IST
चातुर्मास
चातुर्मास का समय हर साल अत्यधिक महत्व रखता है, जो इस बार 6 जुलाई से शुरू हो रहा है.
Credit: Pinterestये काम न करें
भगवान विष्णु के योगनिद्रा में जाने के साथ ही यह समय विशेष रूप से पवित्र और संजीवनीय माना जाता है, लेकिन इसके दौरान कुछ कामों से बचना बेहद जरूरी है.
Credit: Pinterestशादी-ब्याह और मांगलिक कार्यों से बचें
चातुर्मास में शादी, गृहप्रवेश, मुंडन और नामकरण जैसे शुभ कार्यों को करना अशुभ माना जाता है. इस समय को शांति और साधना के लिए ही रखा गया है.
Credit: Pinterestनए काम की शुरुआत न करें
इस समय कोई नया काम, व्यापार या निवेश करना शुभ नहीं माना जाता. देवताओं की योगनिद्रा में जाने के दौरान नए कामों को शुरू करना गलत हो सकता है.
Credit: Pinterestसात्विक भोजन करें
चातुर्मास के दौरान शाकाहारी और सात्विक भोजन करना चाहिए. प्याज, लहसून, मांसाहार और तामसिक आहार से बचना चाहिए.
Credit: Pinterestनकारात्मक विचारों से दूर रहें
सकारात्मक सोच और संयमित जीवन की आदत डालें. झूठ बोलने या मन में नकारात्मकता रखने से बचें, क्योंकि यह समय मानसिक शांति का है.
Credit: Pinterestपूजा का महत्व
भगवान श्री हरि के योगनिद्रा में जाने पर विशेष ध्यान से पूजा करें. चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है.
Credit: Pinterest