बाथरूम में शीशा लगवाना सही है या गलत? जानें वास्तु के ये नियम वरना होगा नुकसान
बाथरूम में शीशे का महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में लगा शीशा घर की ऊर्जा को प्रभावित करता है.
इसलिए इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.
शीशा लगाना सही या गलत
बाथरूम में शीशा लगाना गलत नहीं माना जाता है लेकिन गलत जगह लगाया गया शीशा नुकसानदायक हो सकता है.
दरवाजे के सामने शीशा न लगाएं
बाथरूम के दरवाजे के ठीक सामने शीशा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. इससे जीवन में रुकावटें आने की मान्यता है.
सही दिशा का चुनाव जरूरी
उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर शीशा लगाना शुभ माना जाता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
नजर सीधे शीशे पर न पड़े
बाथरूम में घुसते ही नजर सीधे शीशे पर नहीं पड़नी चाहिए. ऐसा होने पर मानसिक अशांति बढ़ सकती है.
सही आकार का शीशा चुनें
आयताकार या चौकोर शीशा सबसे अच्छा माना जाता है. गोल या अजीब आकार के शीशे से बचना चाहिए.
टूटा या चटका शीशा अशुभ
टूटा या चटका शीशा तनाव और नकारात्मकता बढ़ाता है. ऐसे शीशे को तुरंत हटा देना चाहिए.
साफ शीशा रखे सौभाग्य
गंदा शीशा घर की ऊर्जा को कमजोर करता है. बाथरूम का शीशा हमेशा साफ रखना चाहिए.
रोशनी का भी रखें ध्यान
शीशे के पास अच्छी रोशनी होनी चाहिए. अंधेरे में रखा शीशा नकारात्मक असर डाल सकता है.
एक्सपर्ट की सलाह फायदेमंद
शीशा लगवाने से पहले वास्तु या एस्ट्रो एक्सपर्ट की सलाह ली जा सकती है. इससे भविष्य की परेशानी से बचाव होता है.