क्यों नहीं खाना चाहिए माघ में मूली और धनिया? आयुर्वेद और ज्योतिष दोनों में दी गई है ये चेतावनी
माघ मास का विशेष महत्व
माघ महीना आयुर्वेद और ज्योतिष दोनों में बेहद पवित्र और नियमों वाला माना गया है.
खानपान पर विशेष पाबंदी
इस महीने में कुछ चीजों को खाने से मना किया गया है, जिनमें मूली और धनिया प्रमुख हैं.
ज्योतिष में मूली क्यों वर्जित
ज्योतिष के अनुसार माघ में मूली का सेवन शराब के समान अशुभ माना जाता है.
धनिया को लेकर मान्यता
माघ महीने में धनिया का सेवन पूजा और दान की शुद्धता को प्रभावित करता है.
आयुर्वेद में मूली की प्रकृति
आयुर्वेद के अनुसार मूली ठंडी तासीर वाली और अधिक पानी वाली सब्जी है.
धन हानि की चेतावनी
मान्यता है कि माघ में मूली और धनिया खाने से धन हानि और मानसिक अशांति होती है.
ठंड में बढ़ता कफ
माघ में मूली खाने से कफ, जुकाम और सर्दी की समस्या बढ़ सकती है.
धनिया और मूली का मेल
आयुर्वेद मानता है कि माघ में मूली और धनिया साथ खाना जहर समान है.
पेट और इम्यूनिटी पर असर
इनका सेवन पेट में कीड़े, कमजोरी और वायरल बुखार का कारण बन सकता है.
सेहत और शांति का संतुलन
आयुर्वेद और ज्योतिष दोनों का उद्देश्य माघ में शरीर और मन को स्वस्थ रखना है.