सुबह उठकर नहीं करने चाहिए ये काम, होता है भारी नुकसान
India Daily Live
08 Jun 2024
नहीं करने चाहिए कुछ काम
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह उठकर कुछ कामों को करने से बचना चाहिए.
न देखें परछाई
सुबह उठकर आपको अपनी या किसी और की परछाई नहीं देखनी चाहिए.
जूठे बर्तन
सुबह उठने के बाद व्यक्ति को जूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए.
आईना
सुबह उठकर तुरंत ही आईना नहीं देखना चाहिए. इससे रातभर की सारी नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर चली जाती है.
सुबह-सुबह न रोएं
सुबह के समय पर आपको रोना नहीं चाहिए.
झगड़ा
सुबह उठकर किसी से भी झगड़ा न करें. इससे शनिदेव नाराज होते हैं.
बुजुर्गों का न करें अपमान
सुबह के समय और कभी भी बुजुर्गों का अपमान न करें.
बासी भोजन या नशा
सुबह उठकर बासा भोजन या फिर नशा न करें.
प्रणय संबंध
सुबह-सुबह कभी भी पति-पत्नी को प्रणय संबंध नहीं बनाने चाहिए.