इन तिथियों पर घर में रोटी बनाने से माता लक्ष्मी होती है नाराज


Km Jaya
13 Jan 2026

शास्त्रों की मान्यता क्या कहती है?

    वैदिक शास्त्रों के अनुसार कुछ खास तिथियों पर रोटी बनाना अशुभ माना गया है.

रोटी और ग्रह दोष का संबंध

    इन दिनों रोटी बनाने से ग्रह दोष और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने की मान्यता है.

मकर संक्रांति

    इस दिन तवे पर रोटी बनाना वर्जित माना गया है और खिचड़ी का भोग शुभ होता है.

शीतला अष्टमी

    इस दिन बासी भोजन करने की परंपरा है और ताजा रोटी नहीं बनाई जाती.

नाग पंचमी

    मान्यता है कि इस दिन तवा नाग देवता का स्वरूप होता है इसलिए रोटी नहीं बनती.

शरद पूर्णिमा

    माता लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा के कारण रोटी बनाने से बचना चाहिए.

दीपावली

    लक्ष्मी पूजन के दिन तवे पर रोटी बनाना निषेध माना गया है.

महालक्ष्मी व्रत

    माता लक्ष्मी के व्रत में रोटी बनाने से दरिद्रता आने की मान्यता है.

अनजाने में की गई गलती

    इन नियमों की अनदेखी से आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है.

सही परंपरा अपनाने का संदेश

    इन तिथियों पर शास्त्रों के अनुसार भोजन बनाकर सुख समृद्धि पाई जा सकती है.

More Stories