'भगवान ऐसे ही खुश रखे...', बेटे के CA बनने पर गले लगाते ही पिता के छलके आंसू, Video देख लोगों ने दी बधाई
सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिता अपने बेटे के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने पर भावुक हो जाते हैं और खूब रोमे लगते हैं.
नई दिल्ली: भारत का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने बेटे के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने पर खुशी और भावनाओं से अभिभूत दिखाई दे रहा है. वीडियो में उस खास पल को कैद किया गया है जब पिता वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद अपने बेटे से मिलता है और अपने आंसू नहीं रोक पाता. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @isolated_pic हैंडल से शेयर किया गया है.
यह सफलता पाने के लिए संघर्ष, त्याग और समर्पण को खूबसूरती से दर्शाता है. पिता और बेटे के इस भावुक मिलन ने सोशल मीडिया पर दर्शकों के दिलों को छू लिया है. बेटे रोशन सिन्हा का लंबे समय से CA बनने का सपना था. उनका यह सफर आसान नहीं था. इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बैकबेंच से लेकर सीए बनने तक, यही सच्ची लगन है. वर्षों की नींद हराम, निरंतर संघर्ष और अटूट विश्वास ने आखिरकार रंग दिखाया है.'
'हर त्याग, हर प्रार्थना, हर प्रयास...'
कैप्शन में आगे लिखा, 'जिस क्षण उन्होंने अपने पिता को गले लगाया, उनके आंसुओं ने शब्दों से कहीं ज्यादा कह दिया गर्व, प्यार और राहत. यह सफर सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि उनके परिवार का भी था. हर त्याग, हर प्रार्थना, हर प्रयास ने इस पल में योगदान दिया.'
'वह CA बन गया...'
वीडियो में, पिता काम के लंबे और थकाऊ दिन के बाद घर लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके एक हाथ में सब्जियों का थैला और दूसरे हाथ में उनका ऑफिस बैग है. उनकी पत्नी दरवाजे पर उनका स्वागत करती हैं और भावुक होकर कहती हैं, 'वह CA बन गया है.' यह सुनकर पिता तुरंत सब कुछ छोड़कर अपनी आंखें भर लेते हैं.
कमेंट बॉक्स पर लोगों ने भी किया विशा
वह अपने बेटे को कसकर गले लगाते हैं और अपनी अपार खुशी और गर्व व्यक्त करते हैं. इस वीडियो ने ऑनलाइन काफी ध्यान आकर्षित किया है, दर्शकों ने इसे अब तक के सबसे खूबसूरत पलों में से एक बताया है. लोगों ने पिता की प्रतिक्रिया की प्रशंसा की, यह देखते हुए कि एक बच्चे की सफलता माता-पिता को कितनी गहराई से प्रभावित कर सकती है.