IPL 2026 IMD

Video: शादी में DJ पर झन्नाटेदार गाना बजते ही पगला गए बाराती, पुआल उड़ा-उड़ाकर किया अजीबोगरीब डांस

शादी के सीजन में वायरल हो रहे एक वीडियो में बाराती DJ पर पुआल का गठ्ठर लेकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह अजीबोगरीब अंदाज देखकर ऐसा लगता है जैसे वे किसी भूतिया फिल्म के सीन में भाग ले रहे हों. लोग इसे नया डांस ट्रेंड मान रहे हैं.

Instagram
Princy Sharma

Baraati Dance Viral Video: शादी के सीजन में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के डांस वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इन वीडियोज में बाराती डांस करते हुए नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी में बारातियों का डांस देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में एकदम नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी में DJ पर झन्नाटेदार गाना बजते ही बारातियों का जोश देखते ही बनता है. लेकिन बाराती इस बार कुछ अलग करते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही डीजे पर गाना बजता है, वे पुआल का गठ्ठर हाथ में लेकर DJ की ओर दौड़ते हैं और उसे खोलकर पुआल उड़ाकर डांस करने लगते हैं. उनके इस अंदाज को देख कर ऐसा लगता है जैसे वे किसी भूतिया फिल्म के सीन में भाग ले रहे हों. वीडियो में बारातियों का ऐसा अजीबोगरीब डांस देखकर लोग इसे नया ट्रेंड बता रहे हैं.

सभी लोग रह गए हैरान

यह डांस पूरी तरह से अनोखा था और शादी में मौजूद सभी लोग इस डांस को देखकर हैरान थे. कुछ लोग इसे हंसी के साथ देख रहे थे, तो कुछ लोग इसे थोड़ा डरावना भी मान रहे थे. वीडियो में बारातियों के डांस की जोश और एंटरटेनमेंट से भरी हुई मस्ती ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इंटरनेट पर लोगों ने लिए मजे 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ashoksaini8557 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब साढ़े 5 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'बारातियों ने तो कोहराम मचा दिया'. वहीं एक दूसरे ने कहा- 'ऐसे ही लोग होते हैं जिनकी वजह से पूरी बारात पिट जाती है.' कुछ लोगों ने मजेदार तरीके से लिखा- 'अच्छा हुआ कि घास देखकर घोड़े नहीं घुसे इन बारातियों के बीच' और 'अच्छा हुआ कि किसी ने माचिस नहीं जलाई! इस अनोखे डांस के चलते इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. लोग बारातियों के इस अतरंगी डांस को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और इसे खूब शेयर कर रहे हैं.