Christmas

बच्चे को गोद में लेकर भीख मांग रही थी महिला, शख्स ने दिया कुछ ऐसा, सलाम कर रही दुनिया

Instagram Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें शख्स ने भीख मांगते हुई महिला को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने में मदद करते हुए नजर आ रहा है. व्यक्ति ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में व्यक्ति ने भीख मांगती हुई महिला को खिलौनों की दुकान बनाकर दी. आइए देखते हैं दिल छू लेना वाला शानदार वायरल वीडियो.

Instagram
India Daily Live

Viral Video: सोशल मीडिया आए दिन कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसे देखकर दिल को सुकून मिलता है. इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  इस वीडियो को देखने के बाद यह बात साबित हो गई है कि दुनिया में इंसानियत अभी भी मौजूद. आज के समय में भले ही इंसान एक दूसरे को नहीं देखना चाहता हो लेकिन अभी भी कुछ लोगों ने अपने अंदर इंसानियत समेटकर रखा है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर व्यक्ति का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स ने भीख मांगते हुई महिला को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने में मदद की. यह वीडियो व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. अब इस वीडियो को देख नेटीजंस व्यक्ति की खूब तारीफ कर रहे हैं.

लोगों ने किया नजरअंदाज

वायरल वीडियो में व्यक्ति ने एक महिला को अपने बच्चे के साथ सड़क के बीच भीख मांगते हुए कैमरे में कैद किया है. महिला गुजरती कारों में यात्रियों से भीख मांगती हुई दिखाई देती है. वीडियो में ट्रैफिक के बीच घूमते हुए महिला एक कार का दरवाजा खटखटाती है और उस आदमी से खाना मांगती है लेकिन वह इसे नजरअंदाज कर देता है. ऐसी वह कई लोगों से भीख मांगती है लेकिन सब उसे नजरअंदाज कर देते हैं.

व्यक्ति ने दिया सरप्राइज

इसके बाद वीडियो में व्यक्ति अपनी कार के पास जाता है और खिलौनों से भरा बैग निकालता है और सड़क के किनारे एक चटाई बिछाकर खिलौना सजाता है. उसके बाद वह महीला और बच्चों सरप्राइज देता है. खिलौने की छोटी सी दुकान देखकर, महिला खुशी से मुस्कुराती है. व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिन 210/365, भिखारी से खिलौने बेचने वाली,  भगवान उसे आशीर्वाद दें."

नेटिजेंस ने की तारीफ

इस वायरल वीडियो को देख नेटिजेंस व्यक्ति की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक  यूजर ने लिखा, ''किसी बेसहारा की मदद करने का ये सही तरीका है.'' दूसरे नेटिजन ने शेयर किया, “भाई, भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे". इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लाइक किया गया है और 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं.