IND Vs SA

एक प्यार ऐसा भी... दो सालों तक फ्रीज में रखी मरे हुए पति के हाथों से बनी सब्जी, मूव ऑन से पहले गर्म कर खाई, देखें वीडियो

वैसे तो सोशल मीडिया पर आएं दिन कई वीडियो सामने आते रहते हैं लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जिसे देख हर प्यार करने वाली की आखें नम हो जाएंगी.

Social Media
Babli Rautela

Viral Video: हमारे जीवन में कुछ चीजें हमें अपनों की याद दिलाती रहती हैं, और कभी-कभी वह यादें इतनी गहरी होती हैं कि उनसे बाहर आना आसान नहीं होता. हमारे प्रिय जब हमें छोड़कर चले जाते हैं, तो उनकी यादें और उनके द्वारा छोड़ी हुई वस्तुएं हमारे दिलों में हमेशा जिन्दा रहती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने मरे हुए पति के हाथों बनाई हुई सब्जी को दो साल बाद खाती हुई दिखाई देती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को भावनाओं से भरने के साथ-साथ जीवन और प्यार की गहरी समझ भी दे रहा है.

पति के हाथ की आखिरी बनी सब्जी को संभाला

यह वीडियो एक महिला का है जिसका नाम सब्रीना है, और वह वर्तमान में अमेरिका में रह रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सब्रीना अपने पति की याद में उनके द्वारा बनाई गई आखिरी सब्जी को फ्रीजर से निकालती हैं. दो साल पहले उनके पति, टोनी की मौत हो गई थी. और उस दिन, यानी जब टोनी का निधन हुआ था, उन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक स्वादिष्ट सब्जी बनाई थी. वह सब्जी उनके लिए न केवल एक भोजन था, बल्कि वह उनके पति के अंतिम प्यार और देखभाल का प्रतीक थी. 

सब्रीना ने वह सब्जी अपने फ्रीजर में सुरक्षित रख ली थी और आज, दो साल बाद, जब वह अपने घर से लॉस एंजेलिस से न्यूयॉर्क शिफ्ट होने जा रही थी, तो उन्होंने तय किया कि वह उस सब्जी को छोड़कर नहीं जाएगी. इस सब्जी को फ्रीज में सहेजने का उद्देश्य केवल यादों को संजोकर रखना था, लेकिन अब वह उस एक प्यारे रिश्ते के अंतिम प्रतीक को खत्म करने का फैसला लेती हैं.

2 साल बाद खाई फ्रीज में रखी सब्जी

वीडियो में सब्रीना गैस स्टोव पर सब्जी को गर्म करती हुई दिखती हैं और उसी दौरान वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाती. जैसे ही वह उस सब्जी को खाने के लिए तैयार होती हैं, उनके दिल में उनके पति की यादें ताजी हो जाती हैं और उनकी आंखों में आंसू छलकने लगते हैं. यह वीडियो केवल एक भोजन का नहीं बल्कि एक रिश्ते की गहरी भावना का प्रतीक बन जाता है.

सब्रीना ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sabfortony पर शेयर किया है और उसमें उन्होंने बताया कि इस सब्जी के साथ मीट भी था, जिसे उनके पति ने तैयार किया था. वीडियो के अंत में, सब्रीना उस सब्जी को एक कटोरी में रखते हुए खाते हुए दिखाई देती हैं. जब वह उस सब्जी का स्वाद लेती हैं, तो उनके दिल में अपने पति की यादें और भी गहरी हो जाती हैं, और उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.