Year Ender 2025

Watch: ये देखिए अनोखा बंदर, मार्केट में करता है खरीददारी, पैसों का रखता है हिसाब-किताब, Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए पता नहीं होता है. हालांकि वायरल होने वाले वीडियो में कुछ तो लोगों को आकर्षित करता है जिस वजह से लोग इसे आगे बढ़ाते हैं.

Suraj Tiwari

Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए पता नहीं होता है. हालांकि वायरल होने वाले वीडियो में कुछ तो लोगों को आकर्षित करता है जिस वजह से लोग इसे आगे बढ़ाते हैं. बहुत से लोग तो कई बार वीडियो में लोगों को बेवकूफी को देखकर उसको शेयर करते हैं. इसी बीच एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है. जिसमें एक बंदर की होशियारी देखने को मिल रही है. जो लोगों को मजेदार लग रही है.

छोटी बच्ची के साथ घुम-घुमकर कर रहा खरीददारी

आपने बंदरों की होशियारी के बारें में तो सुना ही होगा. ये माना जाता है कि बंदर बहुत हद तक चालाक होते हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखआ जा सकता है कि एक बंदर मार्केट में खरीददारी करते दिख रहा है. उसके साथ ही एक बच्ची भी है. बंदर बच्ची को लेकर कभी इस दुकान पर जाता है तो कभी उस दुकान पर जाता है. वहीं हर दुकान से कुछ खरीदने के बाद वो खुद अपने पास से पैसा निकालकर दुकानदार को देता है. वो बंदर चार पैरों के बयाज दो पैरो पर ही छोटे बच्चे की तरह चलता नजर आ रहा है साथ ही उसने बच्चों का कपड़ा भी पहन रखा है.

यूजर बोले- बंदर पूरी तरह से है ट्रेंड

इस वायरल वीडियो को @ava.music_offical नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे शेयर किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को अभी तक 2 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये बंदर पूरी तरह से ट्रेंड किया हुआ है. इसी वजह से वो ऐसा काम कर रहा है.

इसे भी पढे़ं-  Watch: पेट्रोल महंगा होने से शख्स हुआ परेशान, निकाला देसी जुगाड़, Video देख आपके उड़ जाएंगे होश