New Year 2026 New Year

'थैंक्यू ! मुझे फ्री का स्विमिंग पूल मिला..' जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भरा पानी तो लोगों ने लिए प्रशासन के मजे

Viral News: भारी बारिश के कारण दिल्ली जैसे बड़े शहरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है. इस दौरान एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जयपुर इंटरनेशनल एअयरपोर्ट के अंदर पानी भरा दिखाया गया है.

Social Media
India Daily Live

Viral News: गुरुवार को दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से जहां एक ओर गर्मी से थोड़ी राहत मिली लेकिन इससे हमारी छिछली व्यवस्था की परतें खुलकर सामने आ गईं. भारी बारिश के कारण जयपुर में बड़े स्तर पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर में भारी बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया. लोग सड़कों पर कठिनाई से निकलते हुए देखा गया. 

मूसलाधार वर्षा के कारण जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और उसके आस-पास की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न दिखाई दे रही हैं. बारिश ने शहर की दुर्दशा, अनियमित विकास और भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. शहर की स्थिति पर सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जयपुर एयरपोर्ट पर फ्री ओपन स्विमिंग पूल सुविधा के लिए @AdaniOnline @jeet_adani1 @gautam_adani को धन्यवाद. यहां पानी भरने में दो घंटे की बारिश लगी.  ऐसी सुविधाओं के लिए हमारे एयरपोर्ट का निजीकरण करने के लिए @AAI_Official का आभार! यह वही है जिसके लिए हम टैक्स देते हैं.

क्या बोले यूजर्स?

यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पानी टर्मिनल बैरिकेड्स तक पहुंच गया है.  एक जगह पर आप देख सकते हैं कि पानी कितना गहरा है. एक ऑटोरिक्शा के पहिए पूरी तरह डूबे हुए हैं. दूसरे एंगल से देखें तो वीडियो में पानी एयरपोर्ट की बिल्डिंग में घुसता हुआ दिख रहा है.  इस वीडियो को अब तक 8,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर कई और प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. 

सामान्य हुई स्थिति 

यूजर की पोस्ट देखने के बाद एयरपोर्ट के आधिकारिक हैंडल ने जवाब दिया कि प्रिय यूजर, संपर्क करने के लिए धन्यवाद.  हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आस-पास के इलाकों में पानी के कारण बहुत कम समय के लिए जलभराव हुआ था. जरूरी उपाय किए जाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई है. 

टैक्स देने के बाद ऐसी सुविधाएं 

इसका जवाब देते हुए यूजर ने लिखा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि स्थिति जल्दी ही हल हो गई. आशा है कि यह इसी तरह बनी रहेगी और अच्छा काम होता रहेगा. एक अन्य यूजर ने कहा कि टैक्स देने के बाद भी हमें इस तरह की सुविधाएं मिलती हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मानसून के मौसम में अब नावों में निवेश करने की जरूरत है.