महिला चोर की शातिराना प्लांनिंग, 16 लाख के उड़ा दिए गहने, बगल में बैठे सुनार को भी नहीं लगी भनक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चार महिलाएं बहुत ही शातिराना तरीके से एक गहने के दुकान में करीब 16 लाख के सोने का चोरी करती है. इन चारों चोरों की प्लानिंग इतनी सही थी कि दुकानदार तक को इसकी भनक नहीं लगी.
जेंडर देख कर कोई चोर नहीं होता..अगर चोरी का फितरत हो तो चोर कोई भी हो सकता है, फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष. दोनों ही चोरों में एक खासियत एक जैसी ही होती है कि यह चोरी करने से पहले किसी पर तरस नहीं खाते, फिर चाहे चोरी 1 हजार की हो या फिर 1 करोड़ की वो मौका देखकर अपना हाथ साफ कर लेते हैं.हालही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं एक सुनार की दुकान से गहनों की चोरी करती दिख रही है. उनका अंदाज इतना शातिर है कि आप भी देखकर दंग रह जाएंगे.
दावा किया जा रहा है कि इन महिलाओं ने करीब 16 लाख के रूपये के गहनों पर हाथ साफ किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे चार महिलाओं में से दो दुकानदार को अपने काम में उलझाती हैं, और वहीं दूसरी ओर बैठी दो महिलाएं चोरी जैसे मामलों को अंजाम देती है. इन चारों महिलाओं की चोरी वाली प्लानिंग इतने शातिर तरीके से हो रही थी कि दुकानदार तक को इसकी भनक नहीं लगी.
चार महिला चोरों ने उड़ाए 16 लाख के गहने
अब चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस घटना में महिलाओं ने कुल साढ़े सोलह लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ किया. वीडियो के मुताबिक घटना 22 जून 2024 सुबह करीब 11 बजकर 41 मिनट की है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन महिलाओं का पूरा गैंग है जो इसी तरह दुकानदारों को धोखा देकर उनसे माल साफ कर लेता है.