नदी पार करते वक्त फिसला पत्नी का पैर, बचाने के लिए कूदा पति, वीडियो में देखें कैसे चंद सेकेंड में तेज बहाव में समाए

शुक्रवार की शाम तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक दर्दनाक घटना घटी. यहां चंद्रभागा नदी को पार करते समय एक युवा दंपती तेज बहाव की चपेट में आ गए. देखते ही देखते कपल नदी तेज की लहरों में गायब हो गया.

X
Garima Singh

Chandrabhaga River: शुक्रवार की शाम तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक दर्दनाक घटना घटी. यहां चंद्रभागा नदी को पार करते समय एक युवा दंपती तेज बहाव की चपेट में आ गए. देखते ही देखते कपल नदी तेज की लहरों में गायब हो गया. पुलिस और एसडीआरएफ की तीमोंने रातभर सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक दंपती का कोई सुराग नहीं मिला. 

कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया, "शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे मायाकुंड के पास जब पिंटू (26) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (25), निवासी गली नंबर 22, चंद्रेश्वर नगर, काम से घर लौट रहे थे, तब यह हादसा हुआ." दोनों चंद्रभागा नदी को पार कर अपने घर की ओर जा रहे थे. बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था और तेज बहाव में अचानक उनका पैर फिसल गया. दोनों गंगा नदी की तेज लहरों में बह गए और पलक झपकते ही ओझल हो गए.

रातभर चालाया गया सर्च ऑपरेशन 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया. देर रात तक चंद्रभागा और गंगा नदी के किनारों पर तलाशी अभियान चलता रहा, लेकिन दंपती का कोई पता नहीं चला. प्रदीप सिंह राणा ने कहा, "हमारी टीमें पूरी ताकत से सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. हर संभव प्रयास किया जा रहा है."

भारी बारिश के चलते बढ़ा नदी का जलस्तर 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में चंद्रभागा नदी का बहाव अक्सर खतरनाक हो जाता है, और प्रशासन को इस क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ाने चाहिए. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी के किनारों पर चेतावनी बोर्ड और रेलिंग लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें. पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारे सावधानी बरतें और तेज बहाव के दौरान नदी पार करने से बचें.