ओवरटेक करने पर कार चालक पर भड़क गया ऑटो ड्राइवर, मामले का वायरल है Video

Viral Video: महाराष्ट्र में पुणे के रक्षक चौक के पास एक ऑटो-रिक्शा चालक ने एक कार चालक पर हमला करने और उसे टक्कर मारने की कोशिश की. यह घटना 27 सितंबर को शाम करीब 5:30 बजे औंध मिलिट्री स्टेशन के गेट के बाहर हुई. यह घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Imran Khan claims
Social Media

Viral Video: महाराष्ट्र में रोड रेज की एक चौंकाने वाली घटना हुई. इस घटना में एक ऑटो-रिक्शा चालक को पुणे के रक्षक चौक के पास अपनी कार चला रहे व्यक्ति पर हमला करते और उसे टक्कर मारने की कोशिश करते देखा गया. रिक्शा चालक की यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई.  पुणे पल्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 27 सितंबर को शाम करीब 5:30 बजे औंध मिलिट्री स्टेशन गेट के बाहर हुई.

घटना के समय कार चालक ऋषभ वर्मा पुनावाले से खराडी जा रहा था. कहा जा रहा है कि यह झड़प तब हुई जब वर्मा ने रक्षक चौक के पास ऑटो-रिक्शा चालक को ओवरटेक करने की कोशिश की.  रिपोर्ट के मुताबिक, यह तनाव तब और बढ़ गया जब ऑटो चालक ने ऋषभ वर्मा की कार पर पैर पटकना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में कार का साइड व्यू मिरर भी टूटा हुआ देखा जा सकता है.  वीडियो में ऑटो चालक ऋषभ वर्मा से अपनी कार की खिड़की नीचे करने के लिए कहता हुआ और उसे ओवरटेक करने के लिए धमकाता हुआ दिखाई देता है.हालांकि इंडिया डेली इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

 

कार पर किया जोरदार प्रहार 

वायरल वीडियो में ऑटो चालक वर्मा की कार और खिड़की पर जोरदार प्रहार करता हुआ दिखाई दे रहा है.  इसके बाद ऑटो चालक उसे गालियाँ देता हुआ और बार-बार कार से बाहर निकलने के लिए कहता हुआ दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट के अनुसार वर्मा ने सांगवी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन अभी तक ऑटो चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर?

इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. यूजर्स ने कहा कि ऑटो रिक्शा चालक की स्पष्ट गलती थी. एक अन्य यूजर ने कहा कि अधिकारियों को इस मामले में कार्यवाही करनी चाहिए. नेटिजन्स ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए  रोड रेज की घटनाओं के मामले में तुरंत पुलिसिया कार्रवाई की भी बात कही है. 

India Daily