खिड़की से लटका रहा शख्स, 1 किमी तक दौड़ती रही रोडवेज बस, देखें Viral Video
हाथरस में एक चौंकाने वाली घटना में रोडवेज बस के चालक ने एक बाइक सवार को खिड़की से लटकाकर लगभग एक किलोमीटर तक बस दौड़ाई. लोगों ने बस का पीछा कर उसे रुकवाया. देखें वायरल वीडियो...
Hathras Bus Viral Video: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक बहुत ही अजीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. ये घटना अलीगढ़ जीटी रोड पर हुई, जहां एक रोडवेज बस चालक ने एक बाइक सवार को अपनी बस की खिड़की से लटका कर करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाया. ये देखकर लोग हैरान रह गए और बस का पीछा किया. बाद में उन्होंने बस को रुकवाया.
घटना सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर करीब 3:30 बजे हुई. एक आदमी अपनी पत्नी के साथ बाइक पर एटा से सिकंदराराऊ जा रहा था. तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक रोडवेज बस ने उनकी बाइक और एक दूसरी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों बाइक बुरी तरह से टूट गईं. बाइक सवार युवक ने बस चालक से बस रोकने को कहा, लेकिन उसने बस नहीं रोकी. इससे गुस्साए युवक ने बस की खिड़की पर लटकने की कोशिश की, लेकिन बस चालक ने तेजी से बस दौड़ानी शुरू कर दी.
देखें वायरल वीडियो
पत्नी ने हाथों में चप्पल लेकर किया हंगामा
बाइक सवार युवक लगातार बस से रुकने का कहता रहा, लेकिन बस चालक ने कोई ध्यान नहीं दिया. लोग यह सब देख रहे थे और एक ने घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद लोगों ने रोडवेज बस का पीछा किया और बस को रुकवाया. जैसे ही बस रुकी, बाइक सवार युवक ने बस के सामने खड़े होकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
इसके बाद बाइक सवार युवक की पत्नी भी मौके पर पहुंची और हाथों में चप्पल लेकर हंगामा करने लगी. आखिरकार पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया और मामला शांत हो गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
और पढ़ें
- पहली बार दिल्ली आई थी महिला, फोन ने भी दे दिया था जवाब, फिर रैपिडों ड्राइवर ने जो किया उसकी हो रही चर्चा
- 7 स्टेज के टेस्ट और इंटरव्यू, 10 घंटे तक बिना ब्रेक के चली जॉब की प्रोसेस, रेडिट पोस्ट में सुनाई आपबीती
- घर के किचन में बैठकर शिकार का इंतजार कर रहा था शेर, वीडियो में देखें परिवार वालों के कैसे उड़े होश?