'बीवी तो बीवी होती है...', टूरिस्ट के बाल खींचने पर मादा गोरिल्ला ने 'बॉयफ्रेंड' की ले ली क्लास, Video देख आ जाएगा मजा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मजेदार वीडियो में जंगल सफारी के दौरान एक टूरिस्ट महिला का बाल पकड़ने पर मादा गोरिल्ला, नर गोरिल्ला की जमकर धुनाई करती नजर आ रही है. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
Male Gorilla Beaten By Female Gorilla: सोशल मीडिया पर एक मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक टूरिस्ट और दो गोरिल्लाओं के बीच ऐसा नजारा दिखा कि लोग पेट पकड़कर हंसने लगे. वीडियो में एक मादा गोरिल्ला अपने 'बॉयफ्रेंड' की जमकर कुटाई करती नजर आ रही है. वजह जानेंगे तो आप भी मुस्कुरा उठेंगे.
दरअसल, कुछ टूरिस्ट पहाड़ों में जंगल सफारी पर निकले थे, तभी उनकी मुलाकात दो जंगली गोरिल्लाओं से हुई. वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला टूरिस्ट जब नर गोरिल्ला के पास जाती है, तो वह अचानक उसका बाल पकड़ लेता है और काफी देर तक नहीं छोड़ता.
मादा गोरिल्ला ने जमकर की धुनाई
यह देखकर कुछ दूरी पर बैठी मादा गोरिल्ला पहले तो शांत रहती है, फिर अचानक नाटकीय अंदाज में रोल मारते हुए वहां पहुंचती है और अपने 'पार्टनर' की जमकर धुनाई कर देती है. वह उसे लुढ़काकर पीटती है, जैसे कह रही हो, 'मेरे होते हुए किसी और को छूने की हिम्मत कैसे हुई?'
लोगों ने किया रिएक्ट
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने X (पहले ट्विटर) पर इसे पोस्ट किया है, जिसे अब तक 1.4 करोड़ बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया कमेंट में लिखा, 'मादा गोरिल्ला: दूसरी लड़की को छूने की हिम्मत कैसे हुई? नर गोरिल्ला: वो गोरिल्ला नहीं है, इंसान है! मादा गोरिल्ला: क्या??? इधर आ, तुझे बताती हूं!'
लोगों का कहना है कि गोरिल्लाओं का ऐसा ह्यूमन-लाइक बिहेवियर देखना बहुत दिलचस्प है. खासकर जब वो इंसानों से मिलते हैं, तो उनके रिएक्शन देखकर हँसी रोकना मुश्किल हो जाता है.
और पढ़ें
- हैदराबाद की 'ईगल' यूनिट ने नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा, 14 लोगों को गांजा खरीदते पकड़ा, 4 साल के बच्चे संग पहुंचा था कपल
- Saina Nehwal Biopic: जब 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी साइना नेहवाल की बायोपिक, हीरोइन पर लगा फ्लॉप का ठप्पा!
- रायपुर में 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार, बॉर्डर पर भेजने की तैयारी पूरी; BSF को मिलेगा चार्ज