Year Ender 2025 AQI

पुलिस स्टेशन के अंदर दबे पांव घुस आया तेंदुआ, कांस्टेबल ने की दरवाजा बंद करने की कोशिश तो हुआ ये हाल, देखें VIDEO

तमिलनाडु के नादुवट्टम पुलिस स्टेशन में सोमवार रात एक हैरान करने वाली घटना घटी. यहां एक तेंदुआ अचानक पुलिस स्टेशन के अंदर में घुस आया.

X
Garima Singh

Leopard inspect Police Station: तमिलनाडु के नादुवट्टम पुलिस स्टेशन में सोमवार रात एक हैरान करने वाली घटना घटी. दरअसल देर रात यहां एक तेंदुआ अचानक पुलिस स्टेशन के अंदर में घुस आया. इस अप्रत्याशित मेहमान ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को हैरान कर दिया. इस बीच एक अधिकारी की शांत और सूझबूझ भरी प्रतिक्रिया ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से बचा लिया. 

नादुवट्टम पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तेंदुआ आराम से स्टेशन में दाखिल हुआ. फुटेज में दिख रहा है कि तेंदुआ कुछ देर तक परिसर में टहलता रहा, आसपास का मुआयना किया और फिर अपनेआप ही बाहर निकल गया. इस दौरान किसी ने उसका पीछा नहीं किया. 

पुलिसकर्मी की शांत प्रतिक्रिया

तेंदुए के बाहर निकलने के बाद, पास के कमरे में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने शांति से बाहर कदम ररखा. उसने तुरंत स्टेशन के दरवाजे बंद किए ताकि तेंदुआ दोबारा अंदर न आ सके. इसके बाद, उसने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. 

वन विभाग की सराहना

तमिलनाडु की पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहू ने इस घटना की प्रशंसा की. उन्होंने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “एक तेंदुए ने नीलगिरी के नादुवट्टम पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करने का फैसला किया. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी को सलाम, जिसने शांति से दरवाज़ा बंद किया और वन अधिकारियों को बुलाया. किसी को चोट नहीं आई. तेंदुआ सुरक्षित रूप से जंगल में वापस चला गया.'

तेंदुआ सुरक्षित जंगल में

वन विभाग ने पुष्टि की कि तेंदुआ अपने प्राकृतिक आवास में सुरक्षित लौट गया है. इस घटना में न तो कोई घायल हुआ और न ही कोई क्षति हुई है. यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.  लोग पुलिसकर्मी की सूझबूझ और शांतचित्त व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.