चलती कार में दो युवकों संग इश्क फरमा रही थी महिला, एक्सीडेंट हो गया तो खुली पोल
कार में इश्क फरमाने की खबरें तो बहुत सुनी होंगी, कानपुर में यह खब सच हो गई है. अगर एक्सीडेंट न होती तो एक महिला का दो युवकों के साथ रोमांस बेरोक-टोक चलता लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. जैसे ही हादसा हुआ, लोग मौके पर पहुंचे और नशे में धुत यात्रियों को धर दबोचा. कार में मासूम बच्चे भी बैठे थे. क्या है ये मामला, आइए जानते हैं.
कहते हैं प्यार-मोहब्बत प्राइवेट एक्ट है, जिसे पब्लिक में नहीं किया जाता. अगर कोई पब्लिक में ये सब करने लगे तो अश्लीलता फैलाने के आरोप में जेल चला जाए. लेकिन कुछ लोग बड़े साहसी होते हैं. वे सड़क तक नहीं देखते. सड़क तो छोड़िए, आदमी प्यार किसी के एक से कर सकता है लेकिन भाई, नए जमाने में एक ही महिला दो-दो लोगों के साथ चलती कार में प्यार कर रही थी. बस एक चूक ने सारा पोल खोल दिया.
शनिवार देर रात एक कार, बेहद तेज स्पीड में एक डिवाइडर से जा टकराई. हादसे के बाद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो उन्हें अलग ही नजारा दिख गया. कार के अंदर एक महिला अर्धनग्न बैठी हुई थी, जिससे दो युवक प्यार कर रहे थे. कार में छोटे-छोटे 4 बच्चे भी बैठे थे. यह हादसा, जाजमऊ थाना इलाके में जेके चौराहे के पास हुआ है.
कार में दो-दो युवकों से रोमांस कर रही थी महिला
कार में शराब की बोतलें, आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. हादसे के बाद लोगों ने घायलों का हाल-चाल तो नहीं पूछा, सीधे पुलिस को फोन लगा दिया. इन युवकों की रंगीनियत देखने के बाद पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया. दोनों युवक महिला के साथ गलत हरकतें कर रहे थे. महिला दोनों युवकों से प्यार कर रही थी.
महिला को घरवालों कों सौंपा, युवक को सिखाया सबक
महिला के घरवालों को बुलाकर उसे सौंप दिया गया है. पुलिस ने युवकों का मेडिकल टेस्ट कराया है, जिससे पता चल सके कि हादसे के वक्त वे नशे में थे या नहीं. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि दोनों कार में ही शारीरिक संबंध बना रहे थे.