Lifestyle Relationship Tips Extra Marital Affairs Arvind Kejriwal Aap Supreme Court Delhi Liquor Case

हद है! पिच में घुसने पर पिटा कोहली का फैन पर जार्वो को क्यों मिलती रही छूट, अब क्रिकेट फैटर्निटी पर उठ रहे सवाल

Virat Kohli Fan got beaten: क्रिकेट के मैदान पर दर्शकों का उत्साह देखना लाजमी है. लेकिन कई बार ये उत्साह बेकाबू होकर मैदान पर धावा बोलने जैसी घटनाओं को जन्म दे देता है. हाल ही में विराट कोहली के एक फैन द्वारा मैदान पर आने की घटना और उसके बाद सुरक्षा गार्ड्स की ओर से की गई पिटाई ने सुरक्षा और फैंस की दीवानगी के बीच की लकीर को एक बार फिर से सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है.

India Daily Live
LIVETV

Virat Kohli Fan got beaten: इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेट फैन 'जार्वो' को पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मैदान पर बार-बार घुसपैठ करने की घटना को कौन भूल सकता है जिसके उन पर बाकी के मैचों के लिए स्टेडियम आने पर भी बैन लगा दिया गया था. अब भारत में खेले जा रहे आईपीएल में भी 2 दिन पहले एक विराट कोहली का फैन अपने आदर्श से मिलने के लिए मैदान पर घुस गया.

हालांकि यह मामला उस वक्त गंभीर बन गया जब फैन को पकड़ने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सुरक्षा टीम ने उसे पीटना शुरू कर दिया. ऐसे में सवाल यह है कि भारतीय फैन के साथ हाथापाई हुई तो जार्वो को क्यों फ्री छोड़ा गया. 

हाल ही में एक विराट कोहली के फैन की ओर से मैदान पर घुसपैठ की घटना सामने आई. इस घटना पर जहां कुछ लोगों का मानना था कि यह खिलाड़ी की सुरक्षा के लिए खतरनाक है, वहीं कुछ अन्य लोगों ने इसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और स्टार बल्लेबाज की लोकप्रियता और फैनडम दिखाने के लिए इस्तेमाल किया. लेकिन इस घटना का एक और पहलू भी है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

इस घटना से क्रिकेट प्रशासन के लिए भी एक सबक है. उन्हें इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि स्टेडियम की सुरक्षा तो सख्त हो लेकिन साथ ही साथ मानवीय व्यवहार भी बना रहे. वहीं फैंस को भी अपनी दीवानगी को काबू में रखना चाहिए और समझना चाहिए कि इस तरह की हरकतों से न सिर्फ उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ती है बल्कि इससे उनके आदर्श खिलाड़ी की छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है.

गौर करने वाली बात ये है कि मैदान पर आना न सिर्फ खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि इससे खेल भी बाधित होता है. ऐसे में जरूरत है कि फैंस को जागरूक किया जाए और उन्हें खेल भावना का सम्मान करना सिखाया जाए. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी इतना मजबूत बनाया जाए कि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा गार्ड्स को भी प्रशिक्षित किया जाना चाहिए कि वे किसी भी परिस्थिति में हिंसा का सहारा न लें.