Five-storey Building Collapses: एक झटके में नदी में समा गई 5 मंजिला ईमारत, भारी बारिश से चीन बेहाल, वीडियो में देखें तबाही का मंजर
दक्षिणी चीन के शिनझोउ शहर का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में लेंगशुई नदी के किनारे एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत कुछ ही सेकंड में नदी में ढहती नजर आ रही है.
Five-storey Building Collapses: दक्षिणी चीन के शिनझोउ शहर में हाल ही में हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी. एक वायरल वीडियो में लेंगशुई नदी के किनारे एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत कुछ ही सेकंड में नदी में ढहती नजर आ रही है.
यह घटना 30 जून से 1 जुलाई 2025 के बीच हुई, जब शिनझोउ में 2005 के बाद की सबसे भयावह बाढ़ आई. जल संसाधन मंत्रालय के अनुसार, भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया, जिसके चलते इमारत की नींव कमजोर हो गई और वह नदी में समा गई.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
सौभाग्य से, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @ABC द्वारा शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन था, "दक्षिणी चीन में अचानक आई बाढ़ के कारण एक निर्माणाधीन पांच मंज़िला इमारत अचानक नीचे की ओर धंस गई, जिससे वह पास की नदी में गिर गई." यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि अचानक बाढ़ के शुरुआती संकेतों को पहचानना महत्वपूर्ण है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दअसल दक्षिणी चीन में लगातार होती बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 24 हजार बार देखा का चूका है . वहीं कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट किया है . एक यूजर ने लिखा, 'मेड इन चाइना' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'इसके निर्माण पर बात नहीं होना चाहिए.