Viral Video: नकल करने से कैसे रोका मुझे? बीच परीक्षा में छात्र ने एग्जामिनर को मारा थप्पड़, HOD पर भी बरसाएं लात घूसे
छात्र ने परीक्षा के दौरान नकल करने से मना करने पर एग्जामिनर को थप्पड़ मारा और जब बीच-बचाव करने HOD पहुंचे, तो आरोपी ने उन पर भी लात-घूंसे बरसा दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Examiner Beaten Up For Stopping Cheating: जोधपुर की जानी मानी मंगनीराम बांगड़ मेमोरियल (MBM) यूनिवर्सिटी में सोमवार को एक हैरान कर देने वाली घटना घटी. यहां एक छात्र ने परीक्षा के दौरान नकल करने से मना करने पर एग्जामिनर को थप्पड़ मारा और जब बीच-बचाव करने एचओडी पहुंचे, तो आरोपी ने उन पर भी लात-घूंसे बरसा दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे यूनिवर्सिटी परिसर में हड़कंप मच गया.
नकल करने से टोका तो मारपीट पर उतरा छात्र
यह घटना मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान हुई. जब एग्जामिनर अमित मीणा ने एक छात्र को नकल करते देखा, तो उन्होंने उसे टोका, जिसके बाद आरोपी छात्र ने अमित मीणा के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एचओडी, श्रवण राम मेघवाल, ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी छात्र ने उन्हें भी लात और घूंसे मारे.
इस पूरी घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महेंद्र चौधरी नामक छात्र को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि छात्र ने ऐसी हिंसक हरकत क्यों की. यूनिवर्सिटी ने लिया सख्त कदम, इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी ने आरोपी छात्र को रेस्टीगेट कर दिया है, जिसका मतलब है कि वह अब यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया है.
एचओडी ने घटना का वीडियो बनाया
घटना के बारे में एचओडी श्रवण राम मेघवाल ने बताया कि वह केंद्र अधीक्षक के रूप में उस दिन परीक्षा में थे. उन्हें नकल की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और आरोपी छात्र को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बाथरूम में भाग गया. वहां उसने एग्जामिनर अमित मीणा के साथ मारपीट की. उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, लेकिन जब आरोपी छात्र ने उनका भी विरोध किया, तो उन्होंने भी हाथापाई की.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें छात्र की हिंसक हरकतों और एग्जामिनर और एचओडी के साथ उसकी मारपीट को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, और यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक कदमों की सराहना कर रहे हैं.