menu-icon
India Daily

डांस टीचर ने छात्राओं से की अश्लील हरकत, हो गई जमकर पिटाई

महाराजगंज में एक स्कूल में छात्रा के साथ साथ छेड़छाड़ का मामला आया है. डांस टीचर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर रह था. जब इसकी खबर परिजनों को मिली तो स्कूल बवाल मच गया.

Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

महाराजगंज में एक स्कूल में छात्रा के साथ साथ छेड़छाड़ का मामला आया है. डांस टीचर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर रह था. जब इसकी खबर परिजनों को मिली तो स्कूल बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे करीब 2 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो में देखा जा रहा है कि शहर स्थित एक चर्चित स्कूल में कुछ अभिभावक बच्चों के साथ मौजूद हैं.

परिजन टीचर पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और चिल्ला रहे हैं. इतना ही नहीं इस दौरान एक महिला अभिभावक डांस टीचर की पिटाई कर रही है. इसी बीच स्कूल के प्रबंधन के कुछ सदस्य भी पहुंचते हैं.

स्कूल ने 3 मार्च 2025 को कोतवाली पुलिस को इसके बारे सूचना दी. आरोप है कि स्कूल का डांस टीचर कुछ बच्चों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी डांस टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.