समंदर से गुजर रही थी ट्रेन, महिला सिर बाहर निकालकर मस्ती में बना रही थी रील, फिर जो हुआ उसका वीडियो देखकर रूह कांप जाएगी

Woman Falls From Train Video: हम अक्सर ऐसे वीडियो देखते हैं, जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स और यहां तक कि आम लोग भी लाइक्स, व्यूज और क्लिक के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब एक महिला ट्रेन से लटककर 'इंस्टाग्राम रील' बना रही थी. लेकिन एक पेड़ से टकराने के बाद उसकी पकड़ कमजोर हो गई और वह ट्रेन से गिर गई.

Instagram
Princy Sharma

Woman Falls From Train: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट बनाने की होड़ लगी रहती है, लेकिन कभी-कभी यह खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, जिसमें एक चीनी महिला ने अपने मोबाइल से सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करते हुए अपनी जान को खतरे में डाल लिया. यह घटना श्रीलंका में तब घटी जब महिला ट्रेन से बाहर झांक रही थी और अचानक एक पेड़ के ब्रांच से टक्कर खाकर नीचे गिर गई. 

इस वीडियो को डेलीस्टार ने ऑनलाइन शेयर किया, जिसमें महिला को ट्रेन के दरवाजे से बाहर की तरफ लटकते हुए दिखाया गया. अचानक एक पेड़ की ब्रांच आई और महिला को खींचते हुए बाहर फेंक दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने ट्रेन का दरवाजा पकड़ा हुआ था, लेकिन फिर अचानक पेड़ की ब्रांच टक्कर हुई जिससे उसका हाथ छुट गया. इस दौरान वीडियो में कैमरे के पीछे एक आदमी की आवाज सुनाई देती है जो चिल्ला रहा है.

महिला को गंभीर चोट नहीं आई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब ट्रेन अगले स्टेशन पर रुकी, तो कुछ यात्री वापस घटनास्थल पर पहुंचे और महिला की मदद की. महिला झाड़ी में गिरी गई थी और उसे गंभीर चोटें नहीं आईं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, 'वह खुशकिस्मत थी कि सिर्फ झाड़ी में गिरी.' एक दूसरे ने सवाल उठाया, 'क्या डर बिल्कुल नहीं था?' वहीं एक तीसरे यूजर ने इसे 'बहुत बेवकूफी' बताया.

महिला को गंभीर आलोचना का सामना

यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया की होड़ में लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डाला है. इससे पहले एक मां को भी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब वह अपने बच्चे को सड़क के पास खेलने के दौरान अपने फोन पर रील्स बना रही थी.  यह वीडियो एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए किसी भी हद तक न जाएं. आपकी एक छोटी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है.