Video: चीन में इंसानों की तरह थिरके रोबोट, स्प्रिंग फेस्टिवल में परफॉर्मेंस से बांध दिया समां

चीन के नए साल के जश्न में इस बार कुछ खास हुआ. जहां हर साल की तरह भव्य आयोजन होते हैं, वहीं इस बार एक अलग ही रंग देखने को मिला. रोबोटों ने इंसानों की तरह नृत्य किया और अपनी अद्भुत कला से सभी का दिल जीत लिया. इस प्रदर्शन को देखकर न केवल चीन, बल्कि विदेशों में भी लोग हैरान रह गए.

Social Media
Gyanendra Tiwari

चीन के स्प्रिंग फेस्टिवल गाला में इस बार एक खास प्रदर्शन हुआ, जिसमें 16 रोबोटों ने एक पारंपरिक यांग्गे लोक नृत्य (Yangge) किया. यह प्रदर्शन चीन के मशहूर निर्देशक झांग यिमो द्वारा निर्देशित किया गया था. इन रोबोटों को चीन की यूनिट्री रोबोटिक्स कंपनी ने बनाया था. ये रोबोट्स उत्तर-पूर्वी चीन की पारंपरिक फ्लोरल पैडेड जैकेट्स में सजकर नृत्य कर रहे थे, जो कि इस नृत्य के साथ एक सांस्कृतिक धरोहर को तकनीकी तरीके से जोड़ने का प्रयास था.

इन रोबोट्स की खासियत यह थी कि वे इंसानों की तरह अपने शरीर के हर हिस्से का सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे थे. वे न केवल अपनी कमर घुमा सकते थे, बल्कि पैरों से किक मारने और रूमाल घुमाने जैसी गतियों में भी महारत हासिल कर चुके थे. इन रोबोटों की गति इतनी सटीक और प्रभावशाली थी कि यह प्रदर्शन देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता था.

सोशल मीडिया पर Video मचा रहा है धमाल

इस शानदार प्रदर्शन ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाया. Reddit और X जैसे प्लेटफार्मों पर यूजर्स ने रोबोटों की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन बेहद अद्भुत था. एक यूजर ने Reddit पर लिखा, "सच में, पूरा डांस बेहद प्रभावशाली था, खासकर जब रोबोट रूमाल घुमाते थे." एक और यूजर ने कहा, "मैंने सोचा था कि यह बहुत दिलचस्प है. जब आप तकनीक को जीवन में शामिल करते हैं, तो यह लोगों को इसे अपनाने में मदद करता है."

यूनिट्री रोबोटिक्स कंपनी ने बताया कि इन रोबोटों को 'फुशी' नाम दिया गया है, जो चीनी इतिहास के एक पौराणिक पूर्वज का नाम है. ये रोबोट AI-चालित पूरी तरह से शरीर की गति को नियंत्रित करने वाली तकनीक का उपयोग करते हैं. ये रोबोट 360 डिग्री पैनोरमिक डेप्थ सेंसिंग तकनीक से लैस होते हैं, जिससे वे अपने आस-पास की सभी हरकतों को सटीकता से पकड़ सकते हैं.

इन रोबोटों में 3D लेजर SLAM पोजिशनिंग और नेविगेशन तकनीक भी है, जो उन्हें किसी भी जटिल मंच पर सटीक रूप से स्थान जानने में मदद करती है. इसके अलावा, इन रोबोटों के पास AI एल्गोरिदम होते हैं, जो संगीत को 'समझते' हैं और उसी के अनुसार अपने मूव्स को रियल-टाइम में एडजस्ट करते हैं.