मून वॉक नहीं... 'Moon Run' डांस कर युवा ने सीधे दी माइकल जैक्सन को टक्कर, डांस देख लोगों हुए हक्का-बक्का!
Boy Doing Michael Jackson Dance: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक तूफानी अंदाज में डांस करता नजर आ रहा है. उसके डांस स्टेप्स को देखकर लोगों को माइकल जैक्सन की याद आ रही है.
Boy Dance Video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो मजेदार होते हैं तो कुछ वीडियो चौंकाने वाले होते हैं. कुछ लोग डांस वीडियो भी शेयर करते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही डांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवा खतरनाक डांस करता नजर आ रहा है. .युवक का डांस स्टेप्स आपको माइकल जैक्सन की याद दिला देगा.
माइकल जैक्सन के डांस फॉलोअर्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस वायरल वीडियो में भी यह युवक माइकल जैक्सन की तरह डांस करता नजर आ रहा है.
युवक सीधे माइकल जैक्सन से टकराया
इस वायरल वीडियो में आप एक युवक को डांस करते हुए देखेंगे. वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक स्टेज पर डांस करता नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में 'सात समनदार पार' गाना बज रहा है. क्लिप में अचानक से शख्स एस ऐसा स्टेप कर रहा होता है कि जिसे देख लोग इस 'मून रन' डांस कहने लगे.वीडियो में कैप्शन में लिखा है 'मून वॉक' नहीं मून रन' है. युवा का यह डांस देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
लोगों ने किया कमेंट
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट naughtyworld से शेयर किया गया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'लेकिन राव में क्या एनर्जी है. दूसरे यूजर ने लिखा, 'वीडियो देखकर मुझे माइकल जैक्सन की याद आ गई'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'वाह क्या डांस कर रहा है'. चौथे यूजर ने लिखा, 'यह किस प्रकार का है' एक अन्य यूजर लिखता है, 'मैं माइकल जैक्सन का बहुत बड़ा फैन हूं.'