पैसे निकालने आए मां-बेटे से बैंक कैशियर ने की बदसलूकी, देखें ये वायरल VIDEO

यूपी के रामपुर में एक बैंक के कैशियर और महिला ग्राहक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में बातचीत से शुरू हुआ विवाद जल्द ही हाथापाई में बदल जाता है.

Social Media
Ritu Sharma

Viral Video: उत्तर प्रदेश के रामपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की एक घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक महिला अपने बेटे के साथ 5 लाख रुपये निकालने बैंक गई थी, लेकिन कैशियर ने उन्हें पैसा देने से इनकार कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो के अनुसार, महिला जब बैंक से 5 लाख रुपये निकालने गई तो उसके बेटे को भी सुरक्षा कारणों से साथ जाने की अनुमति दी गई. लेकिन बैंक के कैशियर को इस पर आपत्ति थी. वीडियो में दावा किया गया है कि कैशियर ने पहले पैसा देने से इनकार किया और जब लड़के ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की गई.

कैशियर पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप

आपको बता दें कि लड़के द्वारा बनाए गए वीडियो में बैंक कर्मचारी को साफ तौर पर पैसे देने से मना करते हुए देखा जा सकता है. लड़का कैशियर से कहता है, ''यह मेरी मां हैं, इतनी बड़ी रकम निकालने आई हैं, अगर कोई छीनकर ले गया तो जिम्मेदारी कौन लेगा?'' इस पर कैशियर कैश काउंटर बंद कर देता है और सीधे बैंक मैनेजर के रूम में चला जाता है.

ग्राहक ने उठाए गंभीर सवाल

हालांकि, इस विवाद के दौरान लड़का गुस्से में कहता है कि कैशियर पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है. इतना ही नहीं, उसने नाराजगी जाहिर करते हुए अपना अकाउंट दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने की बात भी कही.

बहरहाल, यह वीडियो बैंकिंग प्रणाली में ग्राहकों के साथ होने वाले व्यवहार पर सवाल खड़ा करता है. सोशल मीडिया पर लोग बैंक कर्मचारियों के इस रवैये की आलोचना कर रहे हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.