Bihar Assembly Elections 2025

कैमरा लगाकर 38 घंटे स्टैच्यू की तरह खड़े रहकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, किसी ने किया Kiss तो किसी ने लगा दी क्रीम, Video वायरल

ऑस्ट्रेलिया के यूट्यूबर नॉर्म ने 38 घंटे तक बिना सोए खड़े रहकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इसका लाइवस्ट्रीम भी किया. इस दौरान राहगीरों ने उन्हें परेशान किया और उनका मजाक भी उड़ाया. 

Imran Khan claims
Twitter

YouTuber Stand Still For 38 Hours: ऑस्ट्रेलिया के यूट्यूबर नॉर्म का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने पहले लाइवस्ट्रीम पर सबसे लंबे समय तक जागते रहने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की. उन्होंने 38 घंटे तक बिना सोए खड़े रहकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जबकि लोगों ने उन्हें टैग किया था और यहां तक ​​कि पुलिस को भी बुलाया था.

पिछले साल अगस्त में, नॉर्म ने लाइवस्ट्रीम के दौरान बिना सोए सबसे लंबे समय तक विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की थी. पिछले रिकॉर्ड होल्डर से कई ज्यादा 264 घंटे तक जागने के बाद नॉर्म की स्ट्रीम को यूट्यूब ने ब्लॉक कर दिया था, क्योंकि दर्शकों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी क्योंकि उन्हें लाइवस्ट्रीम पर  हल्लुसिनेशन्स और बेहोशी जैसा दिखाई दिया था. 

38 घंटे सड़क पर खड़ा रहा शख्स 

साल 2025 में यूट्यूबर ने सबसे लंबे समय तक बिना सोए रहने का रिकॉर्ड तोड़ने का फैसला किया और लाइवस्ट्रीम किया.  38 घंटे से वह सड़क किनारे बिना सोए खड़े रहा और लाइवस्ट्रीम करते रहा जबकि राहगीरों ने उन्हें परेशान किया और उनका मजाक भी उड़ाया. 

टाइम-लैप्स वीडियो किया शेयर

1 मिनट के वीडियो टाइम-लैप्स वीडियो में, YouTuber को सड़क किनारे खड़े हुए 30 घंटे कैद किए गए हैं, पैदल चलने वाले लोग उसके साथ बातचीत करते हुए देखे जा सकते हैं जबकि वह स्थिर रहा. जबकि उनमें से कुछ ने उस पर मूंछें बनाईं और उसके सिर पर अंडे फोड़े, दूसरों ने उसके चेहरे को सरसों से ढक दिया और उनमें से एक ने उसे MAGA टोपी भी पहना दी. वहीं,  एक आदमी ने उसकी जैकेट पर स्प्रे पेंट किया जबकि एक महिला ने उसके गाल पर किस भी किया.

हालांकि, YouTuber पूरे समय स्थिर रहा और उसने दावा किया कि उसने 38 घंटे तक स्थिर रहने के बाद रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह साफ नहीं है कि नॉर्मे ने आधिकारिक रूप से विश्व रिकॉर्ड का खिताब हासिल करने के लिए समीक्षा के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को सबूत प्रस्तुत किए हैं या नहीं. 

India Daily