चाय में केला और गुलाब के पकौड़े...खाने का ऐसा Weird Combination देख, आपका मुड हो जाएगा खराब

Weird Food Combination : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फूड कॉम्बिनेशन वायरल हो रहे हैं. इन फूड कॉम्बिनेशन को देख आपका मन जरूर खराब हो जाएगा. कई दुकानदार गुलाब के पकौड़े, फलों से बनी चाय, आमलेट में कोका कोला डाल कर अजीब तरह की डिश बनाकर बेच रहे हैं. इन अजीब फूड कॉम्बिनेशन को देख नेटीजंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए कुछ फूड कॉम्बिनेशन के बारे में देखते हैं.

Instagram
India Daily Live

Weird Street Food: कई लोग नई-नई डिश चखने का शौक रखते हैं. वह दुनिया में  मौजूद हर फेमस डिश को खाना चाहते हैं. इसके लिए वह एक्सप्लोर भी करते हैं. इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी जो खाना बनाना के शौकीन होते हैं. लेकिन इन सभी के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खाने के साथ अजीब ओ गरीब एक्सपेरिमेंट करते हैं और उसे खाने का शौक भी रखते हैं. 

ऐसे कई Weird Combination स्ट्रीट फूड के रूप में बेचे जाते हैं. अब ये फूड कॉम्बिनेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख आपका मन जरूर खराब हो जाएगा. आज हम आपको ऐसे ही कुछ फूड कॉम्बिनेशन के बारे में आपको बताने वाले हैं.

गुलाब के पकौड़े

क्या आपने कभी गुलाब के पकौड़े खाएं हैं? जी हां, स्ट्रीट फूड के रूप में गुलाब के पकौड़े बेचे जा रहे हैं. इस वीडियो में बेचने वाले गुलाब के पकौड़े की रेसिपी भी दिखाई है. वीडियो में गुलाब के पकौड़े के उसी तरह से बनाया जैसे आलू, प्याज या गोभी के पकोड़े बनाए जाते हैं. 

अंडा भुर्जी में कोका-कोला

कई लोग पिज्जा, बर्गर, मैगी और कई खानों के साथ कोका-कोला पीना पसंद करते हैं. कोला-कोला इसके साथ स्वाद में अच्छा भी लगता है. वहीं,अगर खाने में कोका-कोला मिक्स करके खाया जाए तो कैसे स्वाद होगा? दरअसल, गुजरात में मौजूद सूरत में एक दुकानदार अंडा भुर्जी में कोका-कोला मिलाकर बेच रहा है. इस अजीब कॉम्बिनेशन को देख सभी यूजर्स हैरान हैं.