खुशखबरी! एयरपोर्ट पर खुलेगा 'उड़ान यात्री कैफे, सस्ते दामों में मिलेगा खाना

Udaan Yatri Cafe: एयरपोर्ट्स पर खाने-पीने की महंगी चीजों को लेकर यात्रियों की हमेशा से शिकायतें रही हैं. इस समस्या को हल करने के लिए मोदी सरकार जल्द ही ‘उड़ान यात्री कैफे’ शुरू करने जा रही है.

auth-image
Princy Sharma

Udaan Yatri Cafe: एयरपोर्ट्स पर खाने-पीने की महंगी चीजों को लेकर यात्रियों की हमेशा से शिकायतें रही हैं. इस समस्या को हल करने के लिए मोदी सरकार जल्द ही ‘उड़ान यात्री कैफे’ शुरू करने जा रही है. खबरों के मुताबिक, यह पहल कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू की जाएगी, ताकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 100वें साल और उड़ान योजना के 8वें साल की खुशी में एक नया कदम उठाया जा सके.

दिल्ली के राजीव गांधी भवन में हुए एक समारोह के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीकांत राममोहण नायडू ने एयरपोर्ट की शताब्दी समारोह का आधिकारिक लोगो लॉन्च किया. मंत्री नायडू ने कार्यक्रम में कहा, 'यात्रियों को उड़ान योजना के माध्यम से बेहतर सुविधा देने के लिए हम कोलकाता एयरपोर्ट पर 'उड़ान यात्री कैफे' लॉन्च करने जा रहे हैं. यह कैफे खास तौर पर उन यात्रियों के लिए होगा जो उड़ान योजना के तहत यात्रा कर रहे हैं.'

यह महत्वपूर्ण पहल कोलकाता एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया में 'उड़ान यात्री कैफे' के कीओस्क के रूप में शुरू की जाएगी, जहां यात्रियों को चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसी जरूरी चीजें सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होंगी. यह कदम खासकर उन यात्रियों के लिए राहत का कारण बनेगा, जो महंगे खाने से परेशान रहते हैं. अब एयरपोर्ट पर कम दामों में सस्ती और ताजगी से भरी चीजें मिलेंगी.
 

India Daily