Holi 2025: होली के मौके पर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, बिहार-यूपी जाने के लिए दौड़ेगी 250 स्पेशल ट्रेनें, देखें Video
Holi 2025: यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए नई दिल्ली-आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों से उत्तर रेलवे 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा.
Holi Special Train: इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. रंगों के त्योहार को लेकर पूरे में धीरे- धीरे माहौल बन रहा है. शहर में नौकरी करने वाले लोग घरवालों के साथ होली मनाने के लिए योजना बनाने में जुटे हुए हैं. लेकिन दिवाली, छठ, होली और अन्य मौकों पर ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में सरकार ने ट्रेन से यूपी-बिहार-झारखंड जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी है.
यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए नई दिल्ली-आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों से उत्तर रेलवे 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि सभी लोग अपने घर जाकर धूमधाम से परिवार के साथ होली का त्योहार मना सकते हैं.