share--v1

सोने-चांदी की कीमतों में फिर आया उछाल, जानें आज का रेट

auth-image
Sagar Bhardwaj
फॉलो करें:

 फ़िलहाल लग्न जोरों पर है, इसलिए सोने चांदी ( Gold Silver ) के बाजारों में भी भीड़ दिख रही है. बता दें कि इस बार खरमास ( Kharmaas ) से ही सोने चांदी के दाम काफी बढ़े हुए हैं. सोने और चांदी के रेट रोज नए रिकॉर्ड भी बनाते और फिर उसे तोड़ते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, पिछले 3 दिनों से सोने और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है. 

MCX पर आज गिरे सोने-चांदी के दाम
कमोडिटी मार्केट में आज सोने के कीमतों में गिरावट देखने को मिली. फिलहाल सोना 1.08% गिरकर 70,425 प्रति 10 ग्राम पर कामकाज कर रहा है. वहीं चांदी 1.46 प्रतिशत गिरकर 79,404 प्रति किलो पर कामकाज कर रही है.

आखिर क्यों बढ़ रहे सोने चांदी के दाम. 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा जून में ब्याज दरों में कटौती की संभावित घोषणा, डॉलर इंडेक्स में गिरावट और भू-राजनीतिक टेंशन के चलते सोने-चांदी के दामों में तेजी आई है.  भू-राजनीतिक टेंशन के दौरान लोग सोने में निवेश करना सबसे सुरक्षित समझते हैं.