फूड प्रोडक्ट्स को लेकर FSSAI का बड़ा फैसला, अब इन चीजों की डिलीवरी पर लगाए रोक

FSSAI Food Delivery Rule: फूड प्रोडक्ट्स को लेकर एफबीओ के साथ हुई बैठक में FSSAI ने कहा कि फूड प्रोडक्ट्स के लेबलिंग और डिस्प्ले नियमों का सख्ती से पालन किया जाए.

auth-image
Princy Sharma

FSSAI Food Expiry Rule: अब से आप ऑनलाइन फूड प्रोडक्ट्स मंगवाएं तो यह जरूर चेक करें कि वह कब तक यूज किया जा सकता है. क्या उसकी एक्सपायरी डेट 45 दिन से कम तो नहीं है. अगर ऐसा हो तो आप FSSAI में इसकी शिकायत कर सकते हैं.  हाल ही में FSSAI  ने ऑनलाइन फूड बिजनेस ऑपरेटर (FBO) को एक अहम निर्देश दिया है.  FSSAI  ने कहा कि ऑनलाइन फूड प्रोडक्ट्स बेचने वाले सभी व्यापारी केवल date of consumption से कम से कम 45 दिन तक valid फूड प्रोडक्ट्स ही ग्राहकों को भेजें. इससे ग्राहक  का भरोसा बढ़ेगा और उनके लिए सुरक्षित खाना मिल सकेगा.

FSSAI ने क्या कहा?

फूड प्रोडक्ट्स को लेकर एफबीओ के साथ हुई बैठक में FSSAI ने कहा कि फूड प्रोडक्ट्स के लेबलिंग और डिस्प्ले नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. किसी भी खाद्य वस्तु के बारे में झूठा दावा न किया जाए, जो उस वस्तु के लेबल पर ना हो. इसके साथ ही FSSAI ने यह भी कहा कि डिलीवरी ब्वॉय को खाद्य पदार्थों की साफ-सफाई के बारे में पूरी जानकारी दी जाए और उन्हें ट्रेनिंग दी जाए. 

India Daily