Budget 2024: घर की रसोई से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक, जानें झांसी के लोगों की क्या है बजट से आस

Jhansi Locals on Budget 2024: 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण अपना पहला बजट पेश करेंगी, जिसको लेकर पूरे देश की निगाहे आने वाले बजट पर टिकी हुई है बही हम बात करे झांसी की तो महिलाओं से जब बजट को लेकर हमारे संवाददाता ने बातचीत की जिसमें महिलाओं ने बताया कि बजट सरकार को महिला के पक्ष में ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

auth-image
India Daily Live

Jhansi Locals on Budget 2024: 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण अपना पहला बजट पेश करेंगी, जिसको लेकर पूरे देश की निगाहे आने वाले बजट पर टिकी हुई है बही हम बात करे झांसी की तो महिलाओं से जब बजट को लेकर हमारे संवाददाता ने बातचीत की जिसमें महिलाओं ने बताया कि बजट सरकार को महिला के पक्ष में ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि महिलाओं का कहना है कि हम लोग ग्रहणी है और ग्रहणी के हिसाब से आप सब लोग जानते हैं की टमाटर ₹100 किलो हो गए हैं खाने का तेल महंगा हो गया है सिलेंडर महंगा हो गया है जिसको लेकर महिलाएं काफी दुखी है. 

इतना ही नहीं हमारे संवाददाता ने कई स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और स्टूडेंट्स से भी बातचीत की. इन पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि बजट में हमारे लिए भी कुछ होना चाहिए. आज मोबाइल के रिचार्न के दाम बढ़ा दिए गए हैं जिससे मध्यम वर्ग के विद्यार्थी अपने मोबाइल का रिचार्ज नहीं कर पा रहे हैं और उनकी पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है, तो वहीं कई किसानों ने कहा की बजट हमारे पक्ष में आना चाहिए. 

इसके साथ-साथ तीन से चार सीनियर पत्रकारों के पैनल से भी हमारे संवाददाता ने ग्राउंड जीरो से बातचीत की, आइये सुनते हैं कि वो क्या कुछ बोले-

India Daily